हर रात कमरे से आती थी लड़कियों की चीखने-चिल्लाने की आवाजें,होता था देहव्यापार

नई दिल्ली ।। कुछ समझ में आ रहा था कि हर रात पड़ोस के कमरे में लड़कियों की चीखने-चिल्लाने की आवाज़ क्यों आती है? लोगों ने इसकी खबर पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने अपने एक साथी को घर के भीतर भेजने का फैसला। फिर, साथी के इशारे पर, चार महिलाओं के साथ चार युवकों को पकड़ा गया। यहां पर देह व्यापार चल रहा था जिसका पर्दाफाश किया गया। मामला छत्तीसगढ़ं राज्य का बताया जा रहा है।
खबर के मुताबिक, पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि दलाल द्वारा गैंगरेप की शिकार लड़कियों को नए तरीके से लाकर जिस्मफरोशी जैसे अनैतिक काम में धकेल दिया जा रहा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए गंडई एसडीओपी राजेश देवांगन और थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल की टीम ने मौके पर अपने एक साथी को ग्राहक बनाया और उसे घर के अंदर भेजा।
भीतर पहुंचे पुलिस वाले ने वहां की स्थिति को देखते हुए बाहर खड़ी पुलिस टीम को तत्काल रेड मारने का इशारा किया। इस अवधि के दौरान, पुलिस ने दलाल को अरेस्ट कर लिया और आपत्तिजनक सामान भी जब्त कर किया। भिन्न-भिन्न कमरों में चार महिलाओं और चार युवकों को पकड़ा गया था। पूछताछ में एक दलाल जलील कुर्रे का नाम सामने आया है। बताया जा रहा है कि ये काफी वक्त से इस धंधे में लिप्त था।
