रौनाही थाना क्षेत्र में युवक पर कुल्हाड़ी से हमला,पुलिस ने कराया एडमिट

सोहावल। रौनाही थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी सत्तीचौरा क्षेत्र के शौरी निवासी ओम प्रकाश लोधी पुत्र श्री राम पर एक पल्सर पर आये 3 सवारों ने कुल्हाड़ी से प्राण घातक हमला किया।गुहार सुन ग्रामीणों ने दौड़ लगायी ।एक किलोमीटर दौड़ाकर इसी थाना चौकी क्षेत्र मोहम्मद पुर निवासी नन्दू को भीड़ ने दबोचकर पुलिस के हवाले किया।दो आरोपी पल्सर पर सवार होकर मौके से फरार होने में कामयाब रहे।दोनों में से एक की पहचान मुकेश नामक युवक के रूप में भीड़ ने की है। पुलिस ने घायल को उपचार के लिये चिकित्सालय पहुंचाया।
