अयोध्या: पटरंगा के दरोगा की कहानी ‘बडे घर की बहू’ गूंजेगी लखनऊ रेडियो पर

अयोध्या। अयोध्या जनपद के थाना-पटरंगा मे नियुक्त सब-इंस्पेक्टर रणजीत यादव द्वारा लिखित कहानी ‘बडे घर की बहू’ का प्रसारण लखनऊ के रेडियो स्टेशन प्रसार भारती से उनकी ही आवाज मे होगा। उनकी यह कहानी 7 जुलाई को शाम 6:20 पर लोकायन कार्यक्रम मे प्रसारित की जायेगी। उनकी यह कहानी नारी-विमर्श पर आधारित स्त्री-व्यथा को रेखांकित करती है। इसके पूर्व सामाजिक संदेश पर आधारित इनकी लिखित कहानिया पहली-मुलाकात / जिम्मेदारी / अचानक-बदलाव / वनदेवी का चश्मा / भयानक डर से मौत का प्रसारण जनपद-अयोध्या के रेडियो स्टेशन/दूरदर्शन केंद्र से हो चुका है। रणजीत यादव आजमगढ जनपद के एक छोटे से गांव भदसार के निवासी हैं,इन्होंने बीएचयू से दर्शनशास्त्र मे स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त किया है। पुलिस-लाइन जनपद-अयोध्या मे गणतंत्र-दिवस परेड सन 2015, 2018 और 2019 मे उद्घोषक की भूमिका का निर्वहन कर चुके रणजीत पौधरोपण, रक्तदान,गरीब-असहाय की सेवा करने जैसे सामाजिक कार्यो मे भी बढ-चढ कर भाग लेते हैं। थाना- क्षेत्र मे होने वाले कार्यक्रमो मे जब रणजीत यादव की ड्यूटी लगती है,तो ये अपनी लिखित कविता की लाइने सुनाने के साथ जनता को हेलमेट / सीटबेल्ट / नशामुक्ति के प्रति जागरूकता का संदेश देना नही भूलते है।सुरक्षा के साथ सेवा का जज्बा लिए रणजीत अपना खाली समय चित्रकारी / कहानी-कविता लिखने / तैराकी और गाना सुनने मे बिताते हैं। रणजीत यादव ‘क्षितिज’ नाम से कहानिया लिखते है।
