July 27, 2024

अयोध्या:रुदौली-वृद्ध की मौत से नाराज ग्रामीणों ने सांड को मार डाला

0


रुदौली क्षेत्र के पाटन पुरवा मजरे बहरास गांव के वृद्ध की मौत से नाराज ग्रामीणों ने अंत्येष्टि के बाद आधी रात में सांड को भी मार डाला। हालांकि प्रशासन इसे ग्रामीणों द्वारा पकड़ने के वक्त महज एक चूक मान रहा है। उधर पकड़िया गांव में आतंक का पर्याय बने एक सांड को 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार पकड़ लिया गया है। लेकिन एक और सांड को पकड़ पाने में बीडीओ व सीवीओ की टीम फेल हो गई। हालांकि बीडीओ नागेंद्र मोहनराम त्रिपाठी स्वयं ब्लॉक के एडीओ सहकारिता, सेक्रेटरी व सफाई कर्मचारियों के साथ जद्दोजहद करते दिखे। विधायक रामचंद्र यादव लगातार बीडीओ को फोन पर सांड को अवश्य पकड़वा लेने के निर्देश देते रहे। असल में शुक्रवार को पाटन पुरवा गांव निवासी एक वृद्ध रामप्यारे पर तब सांड ने हमला बोल दिया था। जब वह खेत में उरद पीट रहे थे। जिला अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई थी। शनिवार को विधायक रामचंद्र यादव ने डीएम से मिलकर नाराजगी जताई थी। तब डीएम डा. अनुज झा ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी व बीडीओ रुदौली को 24 घंटे के भीतर सांडों को पकड़ने के निर्देश दिए थे। डीएम के निर्देश पर रविवार को बीडीओ श्री त्रिपाठी के नेतृत्व में ब्लॉक की टीम पकड़िया गांव पहुंची। जहां ग्रामीणों की मदद से एक मारू सांड को पकड़ा जा सका। जबकि एक और सांड भागने में सफल रहा। इसे लेकर कर्मचारियों पर बीडीओ ने नाराजगी जताई। बीडीओ ने बताया कि बहरास के लोगों को भी सांड के आतंक से छुटकारा मिल गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News