पटरंगा(अयोध्या):धारदार हथियार से अधेड़ की हत्या,घाघरा के किनारे पानी में लटकता मिला शव

लापता अधेड़ की गला रेतकर हत्या,घाघरा नदी के किनारे मिला शव,पटरंगा थाना क्षेत्र के कोपेपुर गांव का मामला
पटरंगा(अयोध्या)! पटरंगा थाना क्षेत्र के कोपेपुर गांव में सोमवार से लापता 65 वर्षीय अधेड़ की गला रेतकर हत्या कर दी गई।जिसका शव घाघरा नदी के किनारे माझा में मंगलवार की सुबह मिला।शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।ग्रामीणों के मुताबिक शव की शिनाख्त पटरंगा थाना अंतर्गत कोपेपुर गांव निवासी मोहम्मद शहीम कुरेशी पुत्र मोहम्मद फहीम कुरेशी 65 वर्ष के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि मोहम्मद शहीम सोमवार की सुबह घर से निकला था जो देर शाम घर नही पहुंचा।घर वालो ने काफी खोजबीन की लेकिन कंही पता नही चल सका था।मंगलवार की सुबह जब शव मिलने की सूचना परिजनों को मिली तो घर मे कोहराम मच गया।घटना की सूचना मिलते ही पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह व हाइवे चौकी प्रभारी दीपेंद्र विक्रम सिंह मय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी।कुछ ही देर में सीओ रूदौली धर्मेंद्र यादव भी मौके पर पहुंच कर जाँच पड़ताल शुरू कर दिया।घटनास्थल के आसपास पुलिस ने कॉम्बिंग कर जाँच पड़ताल में जुटी रही।पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्मार्टम के लिये भेज परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नही लगा।
शव देखने से प्रतीत होता है बेरहमी से किया गया कत्ल।
घाघरा नदी के पानी मे लटकती मिली सहीम कुरैशी के शव को देख प्रतीत होता है कि सहीम की हत्या किसी धारदार हथियार से गला रेतकर कर वेरहमी से किया गया है।क्योंकि सहीम का लगभग आधा गला कटा हुआ है।लेकिन पुलिस को छानबीन के दौरान घटनास्थल पर सिर्फ मृतक की साइकिल के अलावा अन्य कोई हथियार या औजार नही बरामद हुआ है।
डॉग स्कार्ट टीम व एसओजी ने भी घटना स्थल का किया निरीक्षण।
24 घंटे से लापता सहीम कुरैशी की गला रेती लाश गांव से लगभग तीन किलोमीटर दूर घाघरा नदी के उत्तरी छोर पर पानी मे लटकती पाई गई।इस घटना में कोई सुराग न लग पाने पर जिले की डॉग स्कॉट टीम व एसओजी टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया।और मामले की विवेचना कर रहे एसओ पटरंगा संतोष कुमार सिंह से घटना को लेकर कुछ प्रमुख विन्दुओं पर जानकारी संकलन कर अपनी पड़ताल शुरू कर दी है।
