प्रतापगढ़: मैच देखकर घर लौटे किसान की हत्या, शव को खाट में बांध कर फूंका

प्रतापगढ़ जिले में रविवार की रात भारत पाकिस्तान का मैच देखने के बाद घर लौटे एक किसान की हत्या कर दी गई. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है किसान को खाट पर बांध कर जला दिया गया था. मामले की जानकारी होते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए. वहीं परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के परिजनों को 50 लाख के आर्थिक सहायता के साथ हत्यारों की गिरफ्तारी व मौके पर डीएम एसपी को बुलाए जाने की मांग पर अड़ गए हैं. फिलहाल गांव में तनाव बना हुआ है.जानकारी के मुताबिक बेला रामपुर गांव में विनय प्रकाश सरोज उर्फ बबलू पुत्र सोमनाथ 33 खेती बारी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। घर से कुछ दूरी पर वह सूअर पालन का भी काम करता था। रविवार की रात मैच देख कर कर पहुंचा ।इसके बाद रात के किसी समय इसकी हत्या करके शव को खाट में बांधकर जला दिया गया। सुबह शौच को जाने वाले ग्रामीणों ने जला हुआ छप्पर देखा। तो नजदीक जाने पर विनय का जला हुआ शव भी दिखाई पड़ा। सूचना पर पहुंचे परिजन रोने लगे। मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर सीओ जिला जीत चौधरी के साथ कोतवाल अखिलेश प्रताप सिंह फोर्स के साथ पहुंचे । मामले की जानकारी कर शव का पंचनामा कर उसे भेजने की तैयारी कर रहे थे कि ग्रामीणों ने शव का पंचनामा करने से मना कर दिया । मृतक के परिजनों को 50 लाख के आर्थिक सहायता के साथ हत्यारों की गिरफ्तारी व मौके पर डीएम एसपी को बुलाए जाने की मांग पर अड़ गए। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस के हाथ पांव फूल गए गांव में तनाव बना हुआ है।
