बरेली : ऑटो-पिकअप की भीषण टक्कर में पांच की दर्दनाक मौत

बरेली ! ऑटो और पिकअप की टक्कर से पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक साइकिल सवार भी शामिल है जो हादसे के वक्त चपेट में आ गया। इसमें ऑटो में सवार सात लोग घायल हो गए जिनमें तीन की हालत गंभीर है। हादसे के बाद ऑटो और पिकअप दोनों के ही चालक मौके से भाग गए।
अलीगंज से सवारियां भरकर ऑटो सिरौली की ओर जा रहा था। ऑटो ओवरलोड था और उसके पीछे भी सवारियां लटकीं थीं। ऑटो में करीब 15 लोग सवार थे। कस्बे से निकलते ही छत्र सिंह महाराज का हनुमान मंदिर के समीप सामने से तेज गति से आ रही पिकअप ने को टक्कर मार दी।हादसे में ममता (35) पत्नी सुधीर, उनका बेटा केशव (5) निवासी अनिरूद्धपुर और एक अज्ञात व्यक्ति (35) की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई, राहगीर और खेतों में काम कर रहे लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। उन्होंने एक डीसीएम को रोककर घायलों को पीएचसी भिजवाया। मृतका ममता थाना कैंट के गांव मिर्जापुर अपने मायके से भाई अजय कुमार के साथ अनिरूद्धपुर लौट रही थीं। गंभीर रूप से घायल साइकिल सवार कुंवरपाल (40) और किदौना की शकुंतला देवी (37) को बरेली रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। अनिरूद्धपुर का सत्यम, कार्तिक, किदौना का रमेश, महेश देवी, कमालपुर की श्रीवती, सूरजभान, मिर्जापुर कैंट का अजय भी गंभीर रूप से घायल हैं।पीएचसी पर प्रभारी डा. मानस माहेश्वरी, डा. सुशील कुमार ने मरीजों को प्राथमिक चिकित्सा दी। सूचना पर एसडीएम विशुराजा और सीओ रामप्रकाश ने अस्पताल पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल भेजने की व्यवस्था कराई। इसमें एक मृतक की देर शाम तक पहचान नहीं हो सकी है।
