बाराबंकी :प्रतिबंधित पॉलीथिन को लेकर अफसरों ने की दुकान व होटलों पर छपेमारी

बाराबंकी ! टिकैतनगर बाराबंकी नगर पंचायत टिकैतनगर की अधिशासी अधिकारी कुं कीर्ति सिंह व नगर पंचायत के कर्मचारियों व पुलिस के सहयोग से दुकानों एवं होटलों पर छापेमारी की गई तथा कई दुकानों से प्रतिबंधित प्लास्टिक बरामद की गई वही जुर्माना भी वसूला गया पॉलिथीन प्रशासन द्वारा पूर्णतया प्रतिबंधित करने के उद्देश्य से आदर्श नगर पंचायत टिकैतनगर कि अधिशासी अधिकारी कुं कीर्ति सिंह द्वारा बृहस्पतिवार को नगर पंचायत टिकैतनगर की व्यवसायिक दुकानों प्रतिष्ठानों होटलों एवं फल सब्जी के ठेलो से लेकर नगर पंचायत की दुकानों पर छापेमारी कर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया छापेमारी के दौरान दुकानों से मिली प्रतिबंधित प्लास्टिक व पॉलीथिन को जप्त करते हुए उन दुकानदारों का जुर्माना काटा छापेमारी के दौरान नगर प्रशासन द्वारा दुकानदारों को लगातार पाली बैग ना इस्तेमाल करने की हिदायत भी दी गई अधिशासी अधिकारी कुं कीर्ति सिंह द्वारा कहा गया कि यदि लोग पॉलिथीन का इस्तेमाल करना बंद नहीं करेंगे तो जुर्माने के साथ जेल का भी प्रावधान है साथ ही नगर पंचायत के समस्त नागरिकों एवं दुकानदारों से अपील भी की ना तो प्लास्टिक बैग थर्माकोल के दोने व पत्तल गिलास इत्यादि प्रतिबंधित वस्तुओं का ना तो प्रयोग करे और ना ही बिक्री करें।
