गोण्डा ! वैवाहिक समारोह में भोजन करने से दो सौ लोग बीमार,प्रशासन में हडकंप

गोण्डा ! यूपी0 के गोंडा जनपद में करनैलगंज तहसील के एक गांव में सोमवार रात एक वैवाहिक समारोह में विषाक्त भोजन से दो सौ लोगों के बीमार होने की खबर है। इसकी जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन में हडकंप मच गया है। डीएम डॉ नीतिन बंसल ने बताया कि मौके पर चिकित्सों की टीम भेजी गई है। वरिष्ठ अधिकारियों को भी मौके पर भेजा गया है। बीमार लोगों को अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार शादी समारोह में खाना खाने से 200 बीमार हो गए हैं। ग्राम पंचायत फत्तेपुर कोटहना (मनिहारी) के मजरा शिवलाल पुरवा की घटना बताई जा रही है। बताया जाता है कि सोमवार रात करीब 12 बजे से लोगों को उल्टी दस्त आना हुआ शुरू हुआ। एक के बाद एक लोग बीमार होते गए । मंगलवार सुबह होते होते करीब 200 से अधिक लोग हो गए पीड़ित हो गए। निजी चिकित्सकों के साथ सीएचसी में इलाज चल रहा। लोगों के अनुसार अभी तक मौके पर किसी भी विभाग के अधिकारी कर्मचारी नही पहुंचे हैं।
