तेजस्वी को नहीं मिला PM पद के शपथ ग्रहण समारोह का न्योता, बोले- साजिश हैं 2019 का जनादेश

बिहार में राष्ट्रीय जनता दल की लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद लालू यादव के छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने 2019 के जनादेश को साजिश करार दिया. राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता को दिग्भ्रमित कर इन लोगों ने अपना एजेंडा सेट किया. इसका परिणाम आप लोगों के सामने है. 2019 का जनादेश साजिश है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने पार्टी के सभी प्रत्याशियों को बुलाकर चर्चा की. ये हार जीत तो चलती रहती है, हम मजबूती के साथ विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर लड़ाई लड़ेंगे. नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा कि कोई निमंत्रण नहीं आया है.बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि ये कोई पहली बार जीत या हार नहीं है, ये कोई अंतिम जीत या हार नहीं है. बिहार के विधानसभा चुनाव में स्थिति अलग होती है. हमें एकजुट रहकर जनता के बीच जाना है. कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा निमंत्रण मिला है. हम कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और अहमद पटेल में मुलाकात करेंगे. हम दिल्ली जा रहे हैं, बुलावा आया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News