लखनऊ मेट्रो पर सुरक्षा जांच के दौरान महिला से जबरदस्ती हटाया गया बुर्का, महिला ने यात्रा से किया इंकार

मेट्रो स्टेशनों पर सिक्योरिटी जांच होना अनिवार्य है. ऐसे में राजधानी लखनऊ में मवैया स्टेशन से चारबाग जा रही महिला से मेट्रो गार्ड द्वारा बुर्का हटवाने पर विवाद हो गया. नाराज महिला ने टोकन वापस कर यात्रा करने से इंकार कर दिया. वहीं, हंमामा मचने पर जांच के आदेश दिए गए.
मंगलवार शाम महिला मवैया स्टेशन पहुंची थीं. टोकन लेने के बाद जैसे ही वह डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर के सामने आई गार्ड ने उससे बुर्का हटाने को कहा जिस पर विवाद हो गया.
महिला ने लखनऊ मेट्रो के उच्चाधिकारियों से शिकायत की. जिस पर मेट्रो रेल के कापोरेशन निदेशक सुशील कुमार ने सीसीटीवी फुटेज चेक करने के बाद कार्रवाई की बात कही है.
लखनऊ मेट्रो के सुरक्षा आयुक्त आईएस रावत ने कहा कि मेट्रो गार्ड से गलती हुई. उन्हें दबाव नहीं डालना चाहिए था. वह चाहती थीं कि महिला का चेहरा सीसीटीवी में आ जाए जिस पर विवाद हो गया.
भारतीय सुरक्षा कर्मियों को इन कुछ मुद्दों पर ध्यान रखना जरूरी है.
