July 26, 2024

बरेली ! यूपी में खाकी भी नही सुरक्षित,इंटेलीजेंस विंग में तैनात महिला दरोगा की सिर कूंचकर निर्मम हत्या

0

बरेली ! जी हां उत्तर प्रदेश में अब खाकी भी सुरक्षित नही है।बेखौफ हत्यारों ने शहर की सबसे सुरक्षित पुलिस लाइन के ट्रांजिट हॉस्टल में सोमवार रात एक महिला दरोगा की गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी।इसके बाद कातिल ने उसके सिर को किसी भारी चीज से कुचल डाला। सिर से खून फर्श तक सूख कर चिपक गया। दरोगा का शव गेस्ट रूम में पड़ा मिला। डीआईजी, एसएसपी समेत पुलिस अधिकारियों ने घटना का जायजा लिया है। देर रात तक पुलिस लाइन में खलबली मची रही।अमरोहा में डिडौली थाने की रामनगर की रहने वाली रीना अपने 15 वर्षीय बेटे यूसुफ कृष्ण के साथ पुलिस लाइन के ट्रांजिट हास्टल के क्वार्टर में रह रहीं थीं। वे क्षेत्रीय अभिसूचना कार्यालय में तैनात थी। तीन दिन पहले उनका बेटा परीक्षा के सिलसिले में दिल्ली गया हुआ है। सोमवार शाम कातिल ने उनके घर आकर हत्या कर दी। पड़ताल में पता चला है कि कातिल उनकी जान पहचान का रहा होगा जिसके लिए खाना भी बनाया गया जिसे दोनों ने खाया था। मंगलवार रात को हास्टल में रहने वाले दरोगा मनोज वर्मा अपने क्वार्टर में जा रहे थे। रात 11 बजे उन्होंने दरोगा रीना का आधा दरवाजा खुला पाया तो अंदर जाकर देखा जहां का नजारा देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना अफसरों को दी तो मौके पर डीआईजी राजेश पांडेय, एसएसपी मुनिराज समेत तमाम अफसर पहुंच गए। घटना को लेकर मामले की छानबीन की जा रही है। मृतका का मोबाइल बंद है और मौके से गायब है। उनके पति सरनवीर पीएसी मुरादाबाद में तैनात हैं, उन्हें सूचना कर दी गई है।

घर में बिखरा था पूरा सामान।

शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस लाइन है। यहां पुलिसकर्मियों के लिए आवास बना है। इन्हीं आवास में सब इंस्पेक्टर रीना कुमारी रहती थीं। मंगलवार की रात करीब 11 बजे सिपाहियों ने रीना के घर का दरवाजा खोला तो मंजर देख सभी के होश उड़ गए। कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। ऐसा लग रहा था कि, हत्या से पहले रीना ने हत्यारों से संघर्ष किया। रीना के हाथों में हत्यारे के बाल भी मिले हैं। कमरे की कुर्सियां भी गिरी पड़ी हुई थीं। इसके आलावा दूसरे कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा था। रखे कागज भी बिखरे पड़े हुए थे। प्राथमिक जांच में प्रापर्टी का विवाद सामने आया है।

दो दिन पहले दिल्ली गया बेटा

एसएसपी बरेली मुनिराज ने बताया कि, रीना की शादी पीएसी के जवान से हुई थी, लेकिन शादी के दो साल बाद ही तलाक हो गया था। रीना के एक बेटा है, जो दिल्ली में पढ़ता है। दो दिन पहले ही वह मां के साथ छुट्टियां गुजार कर गया है। समझा जा रहा है कि बेटे के जाने के बाद रीना की हत्या की गई है। घटना के खुलासे के लिए एसपी सिटी अभिनन्दन सिंह और एसपी क्राइम रमेश कुमार भारतीय के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News