अयोध्या ! पुलिस के साथ रोजेदारों ने जान हथेली पर रखकर बचाई गोवंश की जान

शाम होते ही गहरे कुएं में गिरे एक बड़े गोवंश पशु को भोर में निकाल पाए लोग,पटरंगा थाना अन्तर्गत हाइवे चौकी क्षेत्र के पुराय गांव का मामला।
पटरंगा(अयोध्या) ! अयोध्या जिले के पटरंगा थाना क्षेत्र में रोजेदार मुस्लिम युवकों ने गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की है।दरअसल एक बड़ा गोवंश पशु गहरे कुएं में गिर गया था।जिसकी जानकारी गांव के कुछ रोजेदार मुस्लिम युवकों को हुई।जिन्होंने इसकी सूचना दूरभाष द्वारा क्षेत्रीय थाने पर दी।मौके पर जब तक पुलिस पहुंचती रात हो चुकी थी।लेकिन जब तक मुस्लिम युवाओं ने इस गोवंश पशु को साकुशल बाहर निकलवा नही लिया।तब तक लोगों ने अपना रोजा नही खोला।और अंततः इन युवाओं व पुलिस की कड़ी मेहनत से दूसरे दिन भोर करीब तीन बजे जब उस गोवंश पशु को साकुशल निकाल लिया तब जाकर रोजा खोल दूसरे दिन का रोजा शुरू किया।चौकी प्रभारी दीपेंद्र विक्रम सिंह ने भी इन रोजेदार युवाओं के सहयोग की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया और कहा जब तक आप जैसे युवा है इस साम्प्रदायिक सौहार्द को नही मिटा सकता।
पूरा मामला पटरंगा थाना अन्तर्गत हाइवे चौकी क्षेत्र के पुराय गांव का है।जहां शाम होते ही एक गोवंश पशु(सांड) अचानक चलते चलते एक गहरे कुएं में गिर गया।उस वक्त पुराय गांव के कुछ रोजेदार युवक घूमते हुए दातून आदि करते हुए रोजा खोलने की तैयारी कर रहे थे।तभी गांव के एक हिन्दू सम्प्रदाय के युवक ने रोजेदार युवक सरफराज अहमद के पास आया और बोला कि कुएं में सांड गिर गया।दुर्गेश रत्नेश के साथ सभी रोजेदार मिलकर घटनास्थल पर पहुंचे और घंटो उसे निकालने की जुगत लगाते रहे।जब सफलता हाथ नही लगी तो दुर्गेश रत्नेश ने इसकी सूचना हाइवे चौकी प्रभारी दीपेंद्र विक्रम सिंह व फायर बिग्रेड को दी।पुलिस व फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंचीं।मौके पर मौजूद चौकी प्रभारी व एसआई अभिषेक त्रिपाठी ने रोजेदार युवाओं के साथ हाथ मिलाया और फिर रस्से डालकर कुएं में उतरे।लेकिन कुआं इतना सकरा था कि गोवंश पशु उसी में फंसा हुआ था।रात लगभग दस बजे फायर बिग्रेड की टीम ने उस कुएं में पानी भरना शुरू किया।जब कुंए में पानी भर गया।तब लोगों ने भोर लगभग तीन बजे रस्सी के सहारे कड़ी मशक्कत के बाद उसे सकुशल बाहर निकाला।गोवंश पशु की जान बचाने में लगे रहे रोजेदार आफताब जुबेर आशिफ रहमान अयान अनश सोनू इमरान शेर मोहम्मद के अलावा दुर्गेश रत्नेश युवाओं सहित पुलिस व फायर बिग्रेड टीम की पूरे गांव में सराहना हुई।इंजीनियर सरफराज अहमद ने मेरे गांव में आपसी एकता सदैव रही।जान जान होती है वो चाहे किसी इंसान का हो या जीव जंतु का।हमे जहां तक हो सके तो शंकट में फंसे सबकी मदद करनी चाहिये।इन्होंने इस गोवंश को निकालने में गांव के सभी हिन्दू मुस्लिम भाइयों सहित पुलिस व फायर बिग्रेड टीम सबका सहयोग रहा।
