July 27, 2024

बाराबंकी जहरीली शराब मामला: मृतकों के परिवार के लिए 2 लाख मुआवजे का ऐलान

0

*बाराबंकी जहरीली शराब मामला: मृतकों के परिवार के लिए 2 लाख मुआवजे का ऐलान*

*उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में जहरीली शराब पीने से मरे दस लोगों के परिवार के लिए सीएम योगी ने 2-2 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है*

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में जहरीली शराब पीने से मरे दस लोगों के परिवार के लिए सीएम योगी ने 2-2 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है. प्रमुख सूचना सचिव के मुताबिक अयोध्या के आयुक्त, आईजी अयोध्या और आबकारी आयुक्त की तीन सदस्यीय कमेटी बनाकर 48 घंटे के भीतर जांच सौंपने के आदेश भी जारी किए गए हैं. मामले में सरकार की तरफ से राजनीतिक साजिश के एंगल की जांच करने समेत कड़ी कार्रवाई करने के आदेश भी दिए गए हैं. जानकारी के मुताबिक अभी 16 लोगों का इलाज चल रहा है वहीं 5 अन्य लोगों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में बाराबंकी में मौजूद जांच समिति के लोग साक्ष्य मुहैया करवा सकते हैं.

*आबकारी विभाग के 10 कर्मचारी निलंबित*

बाराबंकी जहरीली शराब से हुई मौत के मामले में आबकारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने सख्त कार्रवाई करते हुए जिला आबकारी विभाग के 10 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है. जिला आबकारी अधिकारी, इंस्पेक्टर, तीन हेड कांस्टेबल समेत 5 सिपाहियों को निलंबित किया गया है.

न्यूज18 से बातचीत में आबकारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि बाराबंकी में सरकारी ठेके की शराब पीने से आधिकारिक तौर पर 6 लोगों की मौत की सूचना मिली है. आबकारी मंत्री ने इसे विभाग की बड़ी चूक बताया और कहा अनुज्ञापी द्वारा बेची जा रही थी मिलावटी शराब. उन्होंने कहा कि सख्त निर्देश है कि अधिकारी सभी ठेकों की नियमित जांच करेंगे, लेकिन आबकारी अधिकारियों ने ऐसा नहीं किया. इस मामले में जिला आबकारी अधिकारी, इंस्पेक्टर, 3 हेड कांस्टेबल और 5 सिपाहियों को निलंबित किया गया. साथ ही आबकारी आयुक्त को मौके पार जांच के लिए के लिए भेजा गया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

*जांच के लिए टीम गठित*

उधर मामले में यूपी पुलिस के डीजीपी ने भी सख्त रुख अख्तियार करते हुए राम नगर के सीओ पवन गौतम और इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया साथ ही मामले की जांच के लिए एसपी अजय साहनी ने तीन सदस्यों की जांच टीम गठित कर दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए रिपोर्ट तलब की है.

*विपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना*

विपक्ष ने भी मामले में सरकार को आड़े हाथ लेते हुए जहरीली शराब से हुई मौतों का ठीकरा आबकारी विभाग और स्थानीय प्रशासन पर फोड़ा है. सपा नेता अरविंद सिंह गोप ने कहा है कि बिना सरकारी मिलीभगत से जहरीली शराब का धंधा नहीं चल सकता. यह पहली घटना नहीं है. आखिर सरकार कर क्या रही है? आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उधर कांग्रेस ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. “मुख्यमंत्री अजय सिंह बिष्ट की नाक के नीचे जहरीली शराब खुलेआम बिक रही है, लोगों की जान जा रही है। आखिर शराब माफियाओं के आगे क्यों मजबूर है उत्तर प्रदेश सरकार?’

*बाराबंकी शराबकांड मामला*

*मृतकों की संख्या बढ़ कर हुई 14*

1) विनय प्रताप उर्फ राजू सिंह पुत्र देवीदयाल 30
वर्ष कटेहरी
2) राजेश पुत्र सालिक राम 35 वर्ष अकोहरा घाघरा किनारे स्थित देवरिया गांव
3) रमेश कुमार पुत्र छोटेलाल 35 वर्ष निवासी रानीगंज
4) सोनू पुत्र छोटे लाल 25 वर्ष निवासी रानीगंज
5) मुकेश पुत्र छोटे लाल 28 वर्ष रानीगंज
6) छोटेलाल पुत्र घूरू 60 वर्ष रानीगंज
7) सूर्य भान पुत्र सूर्य बक्श निवासी पिपरी महार
8) राजेन्द्र वर्मा पुत्र जगमोहन निवासी उमरी
9)शिवकुमार 38 वर्ष अमराई भुंड
10) महेंद्र पुत्र दलगंजन ततहेरा
11) राम सहारे पुत्र मंशाराम यादव 20 वर्ष लोहारनपुरवा जुरौंदा
12) शिवकुमार उर्फ मुन्ना पुत्र श्रीराम यादव 45 वर्ष रानीगंज
13) महेश सिंह पुत्र कप्तान 45 वर्ष तेलवारी
14) रामस्वरूप पुत्र श्रीकेशन 55 वर्ष कजियापुर रामनगर लखनऊ में मौत।

*जिला अस्पताल से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर*

1) सुंदर सिंह पुत्र जयनरायन सिंह 65 वर्ष निवासी रानीगंज रामनगर।
2) रामस्वरूप पुत्र श्रीकेशन 55 वर्ष कजियापुर रामनगर
3) सतीश कनौजिया पुत्र बरसाती लाल 25 वर्ष निवासी रानीगंज रामनगर।
4) फूल कुमार पुत्र सीताराम 40 वर्ष निवासी महुआपुर रामनगर।
5) देवशरण पुत्र ननकऊ 45 वर्ष निवासी कुतुलूपुर रामनगर।
6) निर्मल पुत्र रामकरन 35 वर्ष पिपरी महार रामनगर।
7) तिलकराम पुत्र पुत्ती लाल 40 वर्ष निवासी कुतुलूपुर रामनगर।
8) जंगली प्रसाद पुत्र रामदास 45 वर्ष निवासी कुतुलूपुर रामनगर।
9) छेदी पुत्र भल्लू 56 वर्ष निवासी गुजरा नतई थाना विशेश्वरगंज जिला बहराइच।
10) पप्पू कश्यप पुत्र ननकू प्रसाद 25 वर्ष कुतुलूपुर रामनगर।
11) राकेश यादव पुत्र श्याम लाल 44 वर्ष महार रामनगर।
12) राजाराम पुत्र संतराम 29 वर्ष निवासी कटियारा रामनगर।
13) तिलकराम पुत्र गुरूचरन 39 वर्ष निवासी उमरी रामनगर।
14) सहजराम पुत्र मेड़ई 45 वर्ष कुतुलूपुर रामनगर।
15) जितेंद्र पुत्र प्रेमचंद्र 28 वर्ष निवासी अमरई गांव भुंड रामनगर।
16) कुन्मू पुत्र सतगुरु 32 वर्ष निवासी कजियापुर रामनगर।
17) मनोज कुमर पुत्र मायाराम 26 वर्ष निवासी कजियापुर रामनगर।
18) दयाशंकर पुत्र सतगुरु 27 वर्ष निवासी कजियापुर रामनगर।
18) विक्रम पुत्र सुकई 35 वर्ष निवासी नीजामपुर त्रिलोकपुर रामनगर।
19) दयाराम पुत्र जगदीश 35 वर्ष निवासी पिपरी महार रामनगर।
20) नेम कुमार पुत्र सुंदर लल 50 वर्ष पुत्र उमरी रामनगर।
21) कल्लू पुत्र दुर्जन 40 वर्ष निवासी अकोहरा रामनगर।
22) छोटे लाल पुत्र बंसी लाल 25 वर्ष निवासी रानीगंज रामनगर।
23) जितेंद्र पुत्र प्रेमचंद्र 28 वर्ष निवासी अमरई गांव भुंड रामनगर।
24) कौशल पुत्र बैजनाथ 21 वर्ष निवासी अकोहरा रामनगर।
25) कुलदीप कुमार पुत्र रामतेज 25 वर्ष निवासी रानीगंज रामनगर।
26) नरेंद्र कुमार पुत्र अशोक 50 वर्ष निवासी अमराई रामनगर।
27) मायाराम पुत्र राम बक्स सिंह 42 वर्ष निवासी अमराई भुंड रामनगर।
28) विजय पुत्र रामतेज 35 वर्ष निवासी पिपरी रामनगर।
29) योगेंद्र पुत्र चंद्रिका 26 वर्ष निवासी पिपरी।
30) होली पुत्र हुसैनी 25 वर्ष निवासी ततेहरा रामनगर।
31) पप्पू पुत्र विशाल 45 वर्ष निवासी ततेहरा रामनगर।
32) बुद्धु पुत्र कन्हैया लाल 38 वर्ष निवासी कजियापुर।
33) सुलेश चंद्र पुत्र कालीदीन 37 वर्ष निवासी कजियापुर।
34) राजकुमार पुत्र ऊदल 24 वर्ष निवासी कजियापुर।
35) विक्रम पुत्र सुकई 35 वर्ष निवासी नीजामपुर त्रिलोकपुर रामनगर।
36) कुन्मू पुत्र सतगुरु 32 वर्ष निवासी कजियापुर रामनगर।
37) अशोक कुमार पुत्र गोपे 35 वर्ष निवासी कजियापुर।
38) रविशंकर पुत्र रामकुमार 40 वर्ष निवासी कजियापुर रामनगर।
39) शिवशंकर पुत्र श्याम 32 वर्ष निवासी रानीगंज रामनगर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News