बाराबंकी ! घाघरा नदी में दर्दनाक हादसा,नाव पलटने से दो की मौत-[प्रहलाद तिवारी-ब्यूरो रिपोर्ट]
प्रहलाद तिवारी-ब्यूरो रिपोर्ट
बाराबंकी ! घाघरा नदी में नाव पर बैठकर नदी के दूसरे छोर से झाऊ काटकर वापस लौट रहे दो लोगों की नाव पलट जाने से असमय मौत की सूचना पर पहुँची पुलिस ने गोताखोरो को बुलाया गोताखोरो ने काफी मशक्कत के बाद एक व्यक्ति का शव खोज निकाला जबकि दूसरे व्यक्ति का शव लापता है और गोताखोर उसे खोजने में जुटे हुए थे।
यह ह्रदय विदारक घटना थाना टिकैतनगर क्षेत्र में घाघरा नदी के कछार तले बसी ग्राम पंचायत कोठरी गौरिया में घटी। ग्राम सूबेदार का पुरवा मजरे कोठरी गौरिया निवासी लगभग 30 वर्षीय प्रेम बहादुर पुत्र बसंतलाल तथा 25 वर्षीय राजेश कुमार पुत्र शिव शंकर रोजी रोटी के लिए प्रतिदिन घायल नदी की दूसरी ओर से नाव से पतवार ( झाऊ) लाते थे । और प्रतिदिन की भांति 26 अप्रैल दिन रविवार को भी प्रेम बहादुर और राजेश प्रेम बहादुर के लगभग 8 शर्षीय पुत्र को लेकर नाव से घाघरा के दूसरी ओर गये थे और घाघरा नदी के दूसरे कछार से पतवार (झाऊ) काटने के बाद उसे नाव पर लाद कर वापस घर लौट रहे थे । लेकिन अतरसुइया गांव के निकट नाव घाघरा नदी के तेज बहाव के थपेडों से असंतुलित होकर पलट गयी और नाव पर सवार प्रेम बहादुर और राजेश कुमार नदी में डूबने लगे और बचाव हेतु चीखने चिल्लाने लगे थोड़ी ही दूर पर दैनिक कार्य कर रहे ग्रामीणों ने दोनों को डूबते देखा और मौके पर पहुंचकर दोनों को बचाने की कोशिश की लेकिन असफल रहे ।परन्तु प्रेम बहादुर के लगभग 8 वर्षीय पुत्र को बचा लिया।ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी रामसनेही घाट तथा उप जिलाधिकारी रामसनेहीघाट सिरौलीगौसपुर तथा टिकैतनगर थाना प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंच कर गोताखोरो को बुलाया और नदी में डूबे लोगों को खोजने के निर्देश दिए। गोताखोरो ने काफी मशक्कत के बाद राजेश कुमार के शव को खोज निकाला जबकि प्रेम बहादुर के शव का पता नहीं चल सका था और गोताखोर कड़ी मेहनत से उसे खोजने में जुटे हुए थे।