मध्यप्रदेश: गोमांस की अफवाह में तीन मुस्लिमों को पीटा, जबरन ‘जय श्रीराम के नारे’ लगवाए!
मध्य प्रदेश. यहां का एक जिला है सिवनी. खुद को गोरक्षक बताने वाले कुछ लोगों ने तीन मुस्लिमों को गोमांस ले जाने के अफवाह में बेरहमी से पीटा. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि कुछ युवक एक महिला सहित तीन लोगों को बंधक बनाकर पीट रहे हैं. पीड़ितों का कहना है कि उनकी पिटाई करने वालों ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने के लिए मजबूर किया. वीडियो में दिख भी रहा है कि पिटाई करने वाले जय श्री राम के नारे लगाने के लिए कह रहे हैं.
खुद को गोरक्षक बताने वाले कुछ लोगों की नोकझोंक हुई थी. उनका कहना था कि ऑटो में यात्रा कर रहे दो मुस्लिम युवक और एक महिला गोमांस ले जा रहे थे. इंडिया टुडे में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक घटना 22 मई की है लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद 24 मई को पुलिस को इसका पता चला. डुंडा सिवनी पुलिस स्टेशन के प्रभारी गणपत उइके ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि,
शुभम बघेल, एक आदतन अपराधी, योगेश उइके, दीपेश नामदेव, रोहित यादव और श्याम डेहरिया को मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पांचों के खिलाफ आईपीसी की धारा 143, 148, 149, 341, 294, 323 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है.साथ ही उन पर हथियार अधिनियम की धाराएं भी दर्ज की गई हैं.
22 मई को, गोरक्षकों ने पुलिस को सूचित किया था कि कुछ लोग गोमांस लेकर जा रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने तौफीक, अंजुम शमा और दिलीप मालवीय को गोहत्या अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया. मांस को परीक्षण के लिए प्रयोगशाला में भेज दिया गया. सिवनी के एसपी ललित शाक्यवार ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है. गणपत ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि तीन में से एक व्यक्ति के रिश्तेदार ने वीडियो सामने आने के बाद एफआईआर दर्ज कराई है.