रात में धरने पर बैठे सपा-बसपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी, ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका

0

उत्तर प्रदेश के चंदौली में ईवीएम बदले जाने की अफवाह के बाद स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीन की सुरक्षा को लेकर सपा-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार अफजाल अंसारी अपने समर्थकों के साथ मंडी गेट के सामने धरने पर बैठ गए हैं। सोमवार देर शाम जंगीपुर मंडी पहुंचे अफजाल अंसारी का आरोप है कि यहां भी ईवीएम में गड़बड़ी की जा सकती है।
अंसारी का कहना है कि जिला प्रशासन स्ट्रांग रूम परिसर के पास सपा-बसपा कार्यकर्ताओं को पास नहीं दे रही है। इसके चलते उसकी मंशा पर हम लोगों को शक है। उन्होंने कहा कि पांच विधानसभा के ईवीएम मशीन पांच जगहों पर रखे गए हैं। हम हर एक विधानसभा के बाहर तीन-तीन आदमी का पास चाहते हैं, जो नियमसंगत है। पिछले चुनाव में भी जिला प्रशासन द्वारा पास दिया गया था।

अंसारी ने कहा कि हमको शंका है कि जिला प्रशासन सत्ताधारी पार्टी के इशारे पर कुछ गड़बड़ कर सकता है। उन्होंने कहा कि जबतक हम लोगों को उचित संख्या में पास नहीं मिलेगा, तबतक गाजीपुर की जनता जंगीपुर मंडी समिति के गेट के सामने धरना देकर अपने बहुमूल्य मतों की रक्षा करेगी।

अंसारी ने कहा कि जबतक हम अपने ईवीएम मशीन की सुरक्षा के मामले में पूरी तरह से आश्वस्त नहीं हो जाएंगे, तबतक हम जंगीपुर से नहीं हिलेंगे। दिन-रात एक कर हम अपनी ईवीएम मशीन का सुरक्षा करेंगे।

धरने के दौरान अफजाल अंसारी का दरोगा से नोकझोंक भी हुई। इस संदर्भ में जिलाधिकारी के बाला जी ने बताया कि हम आठ घंटे के लिए तीन-तीन लोगों का पास देने के लिए तैयार हैं लेकिन अफजाल अंसारी को तीन आदमी प्रति विधान सभावार चाहिए, जो संभव नहीं है। इस सूचना के बाद पुलिस फोर्स के साथ एसडीएम भी मौके पर पहुंच गए हैं। दोनों ओर से बातचीत चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News