बाराबंकी ! परशुराम जी की याद व बुद्ध पूर्णिमा पर सम्मानित हुए मेधावी

0

कुरीतियों से एकजुट होकर लड़े समाज ::बैजनाथ

चारित्रिक बुराइयों पर ज्ञान का फरसा चलाएं ब्राह्मण ::राजू भैया।

बाराबंकी। जिले के सेमरांवा सतगुरु इंटर कॉलेज में आज भगवान परशुराम जी को याद करके बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा विधायक बैजनाथ रावत ने समाज से एकजुट होकर कुरीतियों से लड़ने का आवाहन किया ।जबकि विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया ने ब्राह्मण समाज का आवाहन किया कि वह ज्ञान का फरसा चलाकर सामाजिक बुराइयों का सफाया करें।सम्मान समारोह में बोलते हुए मुख्य अतिथि भाजपा विधायक बैजनाथ रावत ने कहा समाज में फैली हुई कुरीतियां का मुकाबला करने के लिए हम सभी को एकजुट होना होगा ।उन्होंने कहा कि आज हम कुरीतियों की निंदा करते हैं लेकिन स्वयं उसे दूर करने का प्रयास इमानदारी से नहीं करते हैं ।उन्होंने कहा चाहे दशानन रावण रहे हो या फिर अन्य कोई अत्यंत ज्ञानी व्यक्तित्व जिसमें भी कोई बुरा आचरण अथवा कुरीति आई वह उसके सर्वनाश का कारण बनी। इसलिए जरूरी है कि हम सभी आज सामाजिक कुरीतियों पर खुलकर प्रहार करें ।
सम्मान समारोह में सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया ने खासकर ब्राह्मण समाज का आवाहन करते हुए कहा कि आप सभी एकजुट होकर ज्ञान रूपी फरसे से समाज में व्याप्त बुराइयों का सफाया करें। श्री भैया ने भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष में आयोजित सम्मान समारोह में भगवान महात्मा बुद्ध पूर्णिमा की भी लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि दहेज के दानव से समाज को लड़ना आज अत्यंत आवश्यक हो गया है बल्कि अच्छा खान-पान भी जीवन में उतारा जाए यह भी जरूरी है।इस मौके पर भाजपा विधायक श्री रावत एवं विशिष्ट अतिथि राजू भैया ने सतगुरु इंटर कॉलेज की छात्रा पूजा गौतम, नंदनी, श्वेता दीक्षित ,जीनत कुरैशी, पूजा यादव, आफ़सा कुरेशी, वैष्णवी तथा छात्र संदीप कुमार, अजय कुमार, लव कुश एवं राजेंद्र कुमार को संपन्न हुई परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम लाने के लिए सम्मानित भी किया। खासकर छात्रा आफ़सा कुरैशी को विशेष पुरस्कार से नवाजा गया। इस मौके पर आयोजक गोपीनाथ द्विवेदी ने आए हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता देसी प्रसाद द्विवेदी तथा सफल संचालन वी एन मिश्र के द्वारा किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम में दिल्ली से आए हुए परशुराम सेना के संत कुमार शुक्ला, रंजीत कुमार मिश्रा, कवि पवन कुमार द्विवेदी, कवियत्री लता द्विवेदी आदि ने भी अपने विचार प्रकट किए ।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संतोष कुमार शुक्ल, आशुतोष तिवारी, एसपी सिंह ,राम देव मिश्र, नृपेंद्र तिवारी, रामेंद्र कुमार तिवारी ,सुखनंदन यादव ,हेमंत कुमार, हरिश्चंद्र सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती जी का दीप प्रज्ज्वलन एवं भगवान परशुराम जी की पूजा अर्चना के बाद किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News