जम्मू कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, एनकाउंटर जारी
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है। यह मुठभेड़ पुलावामा दलीपोरा इलाके में हुई है जो खबर लिखे जाने तक जारी थी। सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी की इस इलाके में आतंकी छिपे हैं जिसके बाद सेना ने पूरे एरिया को घेर कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इसी दौरान आतंकियों की तरफ से फायरिंग शुरू हो गई जिसका सुरक्षाबलों ने कड़ा जवाब दिया। खबरों की मानें तो इस मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए हैं और मुठभेड़ अभी जारी है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुठभेड़ के बाद पुलवामा में कर्फ्यू लगा दिया गया है और पूरे इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। इससे पहले पुंछ में बुधवार को नियंत्रण रेखा के समीप एक बारूदी सुरंग में धमाका होने से एक जवान घायल हो गया था। फिलहाल खबर के विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।