जनवासे में दूल्हे की हत्या की जानकारी मिलते ही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे विधायक रामचंद्र यादव

अयोध्या ! कुमारगंज क्षेत्र में दूल्हे की हत्या प्रकरण में रुदौली के विधायक रामचंद्र यादव ने गहरा दु:ख जताया है। विधायक ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर शोकाकुल मृतक के परिवार को ढांढस बंधाया। पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। बताते चलें कि तिन्दौली गांव में आई बारात में दुल्हन के प्रेमी ने जनवासे में ही पहुंचकर दूल्हे की बेरहमी से हत्या कर दी। प्रेमी सहित दो लोगों को पुलिस ने अपनी कस्टडी में लिया है। घटना थाना कुमारगंज के तिन्दौली गांव की है। इनायतनगर क्षेत्र के महुलारा गांव का रहने वाला है मृतक दूल्हा।पोस्मार्टम हाउस में मौजूद सीताराम यादव ने बताया कि दूल्हे के शव को पीएम हो गया।परिजन शव को लेकर घर की ओर निकलने वाले है।
