23 मई को जनता गठबंधन को बेनकाब कर देगी:हरिओम तिवारी

अयोध्या-अयोध्या जिले के उधोगपति व समाजसेवी हरिओम तिवारी ने भाजपा प्रत्यासी लल्लू सिंह को जिताने के जिले के लिए मिल्कीपुर विधानसभा व बीकापुर विधानसभा में की ताबड़तोड़ जनसभा आपके बता दे विधानसभा में कई जगह नुक्कड़ सभा का आयोजन भी हुआ श्री तिवारी ने कहा कि भाजपा की जीत हम सबकी जीत है गठबंधन को आड़े हाथों लेते हुए श्री तिवारी ने कहा कि मोदी जी के डर से सपा बसपा ने आपसे में गठबंधन किया है यही नही इससे पहले सपा ने कांग्रेस के साथ भी गठबंधन किया था और गठबंधन को पूर्णरूप हार का सामना करना पड़ा था यही नही इस बार भी मोदी सरकार होगी और जनता इन गठबंधन को नकार चुकी है आने वाली 23 मई को जनता गठबंधन को बेनकाब कर देगी श्री तिवारी ने अबकी बार 400 के पार का नारा लगाते हुए लोगो से कमल के फुल वाली बटन दबाकर भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत से जिताने की बात कही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News