बीजेपी की प्रत्याशी ने समर्थकों से की लोकसभा चुनाव में फर्जी वोटिंग कराने की अपील

बदायूं
यूपी की बदायूं लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस विडियो में संघमित्रा मौर्य अपने समर्थकों से फर्जी मतदानकरने की अपील कर रही हैं। संघमित्रा उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी हैं। वह पहले भी विवादित बयान देकर सुर्खियों में आ चुकी हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल विडियो में संघमित्रा अपने समर्थकों से मजाकिया लिहाज में अपील करते हुए दिख रही हैं। इस विडियो में संघमित्रा ने कहा- ‘एक भी वोट बचने ना पाए और अगर कोई ना हो तो यह हर जगह चलता है कि फर्जी पर्ची पर वोट डाल आया जाता है, मौका मिले तो वह भी फायदा उठा लीजिएगा। करिएगा नहीं, लेकिन मौका मिले तो…कोशिश करिएगा जिसका वोट है उसी का डलवाइए जाकर, लेकिन वह अगर यहां ना हो तो कर सकते हैं थोड़ा बहुत चोरी-चुपके।’
संघमित्रा के बयान का विडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने मीडिया से कहा कि फिलहाल उन्हें इस वीडियो की कोई जानकारी नहीं है लेकिन वह इस मामले की जांच करेंगे। बता दें कि संघमित्रा मौर्य इससे पहले भी विवादित बयान देकर चर्चा में रह चुकी हैं। इससे पहले संघमित्रा ने एक बयान में कहा था कि ‘कोई गुंडागर्दी की कोशिश हुई तो वह स्वयं सबसे बड़ी गुंडी बन जाएंगी।’
