July 27, 2024

बिरजन सिंह हत्याकांड :वारदात को अंजाम देने में करीबी लोगों की अहम भूमिका

0

मवई(अयोध्या) ! बृजेश सिंह की निर्मम हत्या की वारदात पीछे किसी करीबी का हाथ माना जा रहा है। वजह कुछ भी हो।बगेड़ी निवासी मृतक बृजेश सिंह का तालगांव में अक्सर आना-जाना होता था।और वह तालगांव से देर सवेर लौटते भी थे। यह बात को केवल उनके करीबी ही जानते थे।माना जा रहा है।कि हत्यारे कई दिनों से मृतक की रेकी करा रहे थे।और आख़िरकार बुधवार को मौका पाकर उन्होंने हत्या जैसी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया।

विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं बृजेश सिंह

रुदौली विधान सभा क्षेत्र से वर्ष 2012 के विधान सभा चुनाव में बृजेश सिंह अमर सिंह की पार्टी लोकमंच से चुनाव भी लड़ चुके हैं।उनके चुनाव में अमर सिंह व जया प्रदा ने सभाएं भी की थी।हालांकि उस चुनाव में बृजेश सिंह को असफलता का मुंह देखना पड़ा था।लेकिन उसके बाद से ही बिरजन सिंह क्षेत्र- समाज मे होने वाले कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर मजबूर गरीबों की मदद का बीड़ा उठाया।और धीरे धीरे बिरजन मवई क्षेत्र के दर्जनों गांवों के ग्रामीणों के लिये मसीहा बन गए।

भाई व अपने एक साथी को बनवाया था जिला पंचायत सदस्य

क्षेत्र के लोगों में अपनी मजबूत पकड़ रखने वाले मृतक बृजेश सिंह ने गत पंचायत चुनाव में भाई राजू सिंह व् अपने साथी राजू रावत को जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी।उस चुनाव में मवई द्वितीय से भाई राजू सिंह व् मवई तृतीय से राजू रावत को जिला पंचायत का चुनाव जिताकर बृजेश सिंह ने अपनी सियासी ताकत का अहसास कराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News