अयोध्या :अधेड़ महिला ने खुद को आग के हवाले कर मौत को लगाया गले

पटरंगा(अयोध्या) ! पटरंगा थाना क्षेत्र के जखौली गांव मे एक 55 वर्षीय महिला ने केरोसीन आयल डालकर आत्महत्या कर ली।मामले की जानकारी होते ही थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।और सूचना उच्चाधिकारियो को दी।उधर सूचना मिलते ही सीओ भी घटना स्थल पर पहुचकर जांच पड़ताल की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम तकिया मजरे जखौली गांव मे सोमवार को शायरा बानो पत्नी अलाउद्दीन उम्र करीब 55 वर्ष ने कमरा बंद कर खुद को आग के हवाले कर दिया।कमरे से धुआं निकलता देख आसपास के लोग वहा पहुंचे तो देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है और शायरा बानो अन्दर से चीख पुकार रही थी।जब तक लोग दरवाजा तोड़कर बाहर निकालकर उसे ईलाज को ले जाते उससे पहले शायरा बानो बुरी तरह जलकर सांसे तोड़ चुकी थी। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष पटरंगा संतोष कुमार सिंह ने बताया घरेलू कलह से आजिज आकर अधेड़ महिला ने खुद को आग के हवाले कर मौत को गले लगा लिया।इन्होंने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News