July 27, 2024

रास्ते मे लगे खण्डजे का महिलाओ ने दिन दहाड़े उखाड़कर फेंका,मवई ब्लॉक में स्थित ग्राम मांजनपुर का है मामला

0

प्रधान व पंचायत सचिव की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों का किया चालान

मवई(अयोध्या) ! जिले के मवई ब्लाक के माजनपुर गांव मे आबादी के रास्ते मे लगे खण्डजे को कुछ महिलाओ ने दिन दहाड़े उखाड़कर फेंकने लगी।मामले की वीडियो वायरल होने पर प्रशासन के हाथ पांव फूल गए और आनन फानन मे पहुंची मवई पुलिस ने दो महिला को पकड़कर थाने ले आई और शान्त भंग की धारा मे चलान कर दिया।
गौरतलब है कि ग्राम प्रधान राजेंद्र के द्वारा वर्षो पुरानी रास्ता पर खण्डजा निर्माण करा रहे थे। गांव के मीशन अब्बास पुत्र एजाज हुसैन,इब्ने हसन पुत्र अल्ताफ हुसैन,मो•मेहदी ऊर्फ बब्लू व नसरीन बानो व लाडली बेगम के द्वारा निर्माणाधीन खण्डजा में अवरुद्ध पैदा करने लगे।ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव के द्वारा बार बार समझाने के बावजूद भी उक्त लोग नही माने।तब खण्ड विकास अधिकारी श्रीकृष्णा,पंचायत सचिव करुणा शंकर व ग्राम प्रधान राजेंद्र ने लगभग सप्ताह भर पूर्व मवई थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी।आरोप है कि मवई पुलिस मामले को ठण्डे बस्ते मे डालकर कुम्भकर्णी नींद मे सो गई। बुधवार को सुबह आरोपियो के घर की महिलाओ ने दमदारी दिखाते हुए निर्माणधीन खण्डजे को उखाड़कर फेंकने लगी जिसकी वीडियो वायरल हो गई वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमा के हाथ पांव फूल आए और आनन फानन मे डायल 100 व थानाध्यक्ष विनोद कुमार मौके पर पहुंच कर दो महिलाओ को गिरफ्तार कर थाने ले आये और सप्ताह भर पूर्व दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दोनो महिलाओ को जेल भेज दिया।वही पंचायत सचिव करुणा शंकर ने बताया कि अगर पहले ही दी गई तहरीर पर पुलिस कार्रवाई कर देती तो आज हजारो रुपए की क्षति विकास विभाग को नही होती और न ही उक्त आरोपी 22 मीटर बचा खण्डजा को लगाने से रोक पाते।जबकि जिस जमीन पर खण्डजा निर्माण हो रहा था वह आबादी की जमीन बताई जाती है।फिलहाल मामले को लेकर मवई पुलिस कुछ भी बोलने से कतरा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News