मवई चौराहा पुलिस बूथ पर भाकियू ने दिया धरना,लंबे समय से जलनिकासी की समस्या को लेकर आक्रोशित हुए किसान नेता
एनएचआई के अधिकारियों द्वारा कार्य प्रारंभ करने के बाद देर शाम खत्म हुआ धरना।
मवई(अयोध्या) ! भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव दिनेश दूबे की अगवाई मे दर्जनों किसानों ने मवई चौराहा पुलिस बूथ पर धरना दिया।लंबे समय से जल निकासी की समस्या पर एनएचआई के अफसरों द्वारा बरती जा रही लापरवाही के चलते किसान आक्रोशित हो गए।और आखिरकार मौके पर पहुंचे एनएचआई के अधिकारियों द्वारा जलनिकासी मार्ग बहाल कर डामरीकरण कार्य शुरू कराए जाने के बाद देर शाम धरना समाप्त हुआ।
बताते चले कि काफी लंबे समय से एनएचआई के अधिकारियों की उदासीनता के चलते मवई चौराहा पर पुलिस बूथ के सामने जलभराव व पटरंगा रोड पर खुदे गड्डा में काफी दिन से भरे गन्दे पानी से प्रदूषण फैल रहा था।जिससे आसपास रहने वाले लोग महामारी जैसी बीमारी फैलने की आशंका से परेसान थे।मवई थाने के प्रभारी निरीक्षक विनोद यादव सहित कई व्यवसाई ग्रामीण इस समस्या के निराकरण के लिये एनएचआई के अफसरों व अन्य प्रशासनिक अफसरों को प्रार्थना पत्र भी दिया।लेकिन कोई इस समस्या के निराकरण की जहमत नही उठाई।जिससे आक्रोशित आज गुरुवार को किसान नेता दिनेश दूबे की अगुवाई में दर्जनों किसानों ने मवई पुलिस बूथ पर एक दिवसीय धरना दिया।प्रदेश सचिव भाकियू दिनेश दुबे ने आज धरना स्थल से ही उपजिलाधिकारी रूदौली व एनएचआई विभाग के अधिकारियों से मोबाईल से बात की और चेतावनी दी की यदि उक्त कार्य आज न हुआ तो क्षेत्रिए किसान व्यापारी व भाकियू कार्यकर्ता आमरण अनशन करेंगे।जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।हालांकि एनएचआई के अधिकारी मौके पर आए और जलनिकासी मार्ग साफ कराकर डामरीकरण का कार्य शुरू किया तब जाकर धरना खत्म हुआ।धरने में राम आधार मिश्र,राजन दूबे, अशोक कुमार,ज्ञानचंद्र,श्यामनाथ तिवारी,त्रिलोकी भारती,शिवकुमार,श्यामा देवी,अनीता,जानकी मिश्र वहीद शिव मोहन यादव छोटेलाल आदि लोग सामिल रहे।