July 27, 2024

जानिये अमित शाह के पास कितनी दौलत है और क्या है उनकी आमदनी का जरिया

0

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के पास उनकी पत्नी के मुकाबले एक चौथाई संपत्ति है। उनके या उनकी पत्नी के पास कोई वाहन नहीं है और उनकी आय का मुख्य स्त्रोत राज्यसभा सांसद होने के नाते मिलने वाला वेतन, शेयरों में निवेश, खेती और किराए से होने वाली आमदनी है।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट से नामांकन भरा। रोड शो और लाव-लश्कर के साथ नामांकन भरने गए अमित शाह के साथ वित्त मंत्री अरुण जेटली, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के अलावा शिरोमणि अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल मौजूद रहे।

अमित शाह, पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। फिलहाल वह राज्यसभा से सांसद हैं। अपने नामांकन साथ अमित शाह ने अपनी संपत्ति की घोषणा भी की है। जानते हैं कि अमित शाह के पास कितनी दौलत है और उनकी आमदनी का जरिया क्या है।

अमित शाह ने अपने शपथ पत्र में बताया है कि उनके पास सिर्फ 20,633 रुपए की नकदी है जबकि पत्नी के पास 72,578 रुपए नकद हैं। अमित शाह के कई बैंकों में खाते हैं जिनमें 15 लाख 56 हजार 31 रुपए और उनकी पत्नी के खातों में 11 लाख 52 हजार 457 रुपये हैं। इसके अलावा फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में अमित शाह के पास दो लाख 61 हजार 192 रुपये और उनकी पत्नी के पास सात लाख 19 हजार 714 रुपये हैं। बैंक और एफडी मिलाकर अमित शाह के पास 18 लाख 89 हजार 710 रुपये और उनकी पत्नी के पास 18 लाख 72 हजार 172 रुपये हैं।

अमित शाह ने कई कंपनियों, म्यूचुअल फंड्स, बॉन्ड्स, डिवेंचर्स और शेयर आदि में 17 करोड़ 59 लाख 18 हजार 349 रुपए और उनकी पत्नी ने चार करोड़ 36 लाख 78 हजार 490 रुपए निवेश किए हैं। इसके साथ ही राष्ट्रीय बचत योजना, पोस्टल सेवा और कई पॉलिसियों में बचत के रूप में अमित शाह के पास 10 लाख 87 हजार 742 रुपए और उनकी पत्नी के पास 11 लाख 22 हजार 884 रुपये हैं।

अमित शाह ने करीब 202 कंपनियों में निवेश किया है। इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज़ से जुड़ी कंपनियां और अनिल अंबानी की कंपनियां भी हैं। अमित शाह ने अपने शपथ पत्र में लिखा है कि उनके पास कोई वाहन, विमान या कोई और वाहन नहीं है। उनके पास 35 लाख 29 हजार 790 रुपए के और उनकी पत्नी के पास 63 लाख 34 हजार 128 रुपए के जेवरात भी हैं।

बीजेपी अध्यक्ष के पास कई जगह जमीन भी है। इनमें रिहायशी और खेती दोनों जमीनें शामिल हैं। अमित शाह ने करबटिया गांव में 10 एकड़ जमीन के बारे में बताया है। इस जमीन में उनकी पत्नी का 40 फीसद हिस्सा है। शपथ पत्र के मुताबिक जब यह जमीन खरीदी गई थी तब इसकी कीमत चार लाख 15 हजार 35 रुपए थी, लेकिन अब इस जमीन की कीमत 80 लाख 23 हजार 738 रुपये है।

अमित शाह ने इस जमीन के अलावा विरासत के रूप में मिले शीलज में एक प्लॉट का जिक्र किया है, जिसकी कीमत फिलहाल छह करोड़ रुपए बताई है। साथ ही अमित शाह ने गांधीनगर में एक प्लॉट के बारे में बताया है। यह प्लॉट 98 हजार 62 रुपये में खरीदा गया था जिसकी वर्तमान कीमत 26 लाख रुपये है।

अमित शाह ने अपनी आमदनी के स्रोतों के बारे में बताया है कि उन्हे राज्य सभा सांसद होने के नाते वेतन, संपत्तियों के किराए, खेती और शेयर बाजार से आमदनी होती है और यही उनकी आय का प्रमुख स्त्रोत है।

अपनी शिक्षा के बारे में अमित शाह ने बताया है कि उन्होंने अहमदाबाद के नवरंगपुर स्थित नवरंग माध्यमिक शाला से 1979 में 10वीं पास की थी। अहमदाबाद के ही घी कांटा स्थित ज्योति हायर सेकेंडरी स्कूल से उन्होंने इंटरमीडिएट किया। इसके बाद गुजराज यूनिवर्सिटी के गुजरात कॉलेज से उन्होंने बीएससी की है।

अमित शाह के खिलाफ दो आपराधिक मामले लंबित हैं। इनमें से एक बिहार में और दूसरा पश्चिम बंगाल में दर्ज है। दोनों ही मामले भड़काऊ भाषण देने के हैं। अमित शाह को कोलकाता हाईकोर्ट से सजा देने पर रोक का आदेश मिला हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News