प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना: 4 लाख से ज्यादा ट्रांजैक्शन हुए फेल
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजन के तहत किसानों को अब रकम पाने के लिए आधार नंबर देना जरूरी होगा। दरअसल इस स्कीम के तहत जो पिछली किस्त दी गई थी, उसमें 4 लाख से ज्यादा ट्रांजैक्शन फेल हो गई हैं। कई ऐसे लोगों के खातों में भी रकम पहुंचने की शिकायत आई है, जिसका खेती-किसानी से कोई लेना-देना नहीं है। वहीं कई लोगों के अलग-अलग खातों में 2 बार किस्त पहुंची है। ऐसे में अब पहले ट्रांजैक्शन के लिए भी सरकार आधार नंबर लेगी। वहीं पहचान के लिए दूसरा पहचान पत्र भी देना होगा। दूसरे ट्रांजैक्शन के लिए आधार नंबर अनिवार्य होगा, जबकि तीसरा ट्रांजैक्शन आधार के जरिए ही ट्रासंफर होगा।
बता दे कि किसान सम्मान योजन के तहत किसानों को प्रधानमंत्री ने 24 फरवरी से पैसे ट्रांसफर की शुरुआत की थी। किसान सम्मान योजन के तहत किसानों को पहली दी गई, उसमे 4 लाख से ज्यादा ट्रांजैक्शन फेल हो गई हैं। पहली किस्त 2।75 करोड़ किसानों के खाते में पहुंच चुकी है। लेकिन अब तक 4 लाख से ज्यादा ट्रांजैक्शन फेल हुए हैं। कई ऐसे खातों में पैसा पहुंचा है जो किसान नहीं थे। विपक्षी दलों ने इसमें जांच की मांग की है। आपको बता दे कि किसान सम्मान योजन के तहत किसानों को साल में छह हजार रुपये तीन किस्तों में मिलने है, जिसकी पहली क़िस्त 24 फरवरी को देकर शुरू की गयी।