बाराबंकी ! जमीन के खातिर बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर होली से पूर्व खेली अपनों के खून से होली

बदोसराय ! कभी एक साथ मिलकर होली खेलते थे और अब इस होली से पूर्व बड़े भाई ने थोड़ी सी जमीन की खातिर अपने ही छोटे भाई के खून से होली खेल डाली।होली त्यौहार पर परिवार के मुखिया की मृत्यु होने पर उसके परिजनों में कोहराम मच गया उसकी पत्नी व परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है जिस त्योहार को प्रत्येक वर्ष दोनों मिलजुलकर मनाते थे उसी त्यौहार को ग्रहण लग चुका है।ये सनसनीखेज वारदात यूपी के बाराबंकी जिले अन्तर्गत कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के एक गांव की है। जहां बड़े भाई ने भाई के रिश्ते को कलंकित करते हुए जमीनी विवाद के चलते अपने ही छोटे भाई की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दिया।सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक व रामनगर क्षेत्राधिकारी ने जायजा लेकर शीघ्र नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी किए जाने के आदेश दिए वहीं कोतवाली पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु उसे जिला मुख्यालय भेज दिया है।
बताते चलें की थाना टिकैतनगर के जमीना सिहाली निवासी धनीराम उर्फ हंट्री पुत्र बालक राम 8 दिन पहले अपने ही परिवार के साथ बदोसराय थाना क्षेत्र के नया पुर वा गांव में रहने के लिये आया था वहीं से उसने अपनी पैतृक जमीन बेचने के लिए योजना बनाई और ग्राहकों को खोजना प्रारंभ कर दिया यह बात जब उसके छोटे भाई तिलक राम को पता चली तो वह अपने बड़े भाई को समझाने के लिए वह नए पुर वा आ रहा था कि रास्ते में ही बड़ा भाई मरौचा गांव के समीप मिल गया और जमीन न भेजने के लिए उसने दबाव बनाया कहा कि बेचना है तो हमें दे दो जो पैसे जमीन के मिल रहे हो वह हम दे देंगे इतने में बात और बढ़ गई हाथ में लिए धारदार हथियार से बड़े भाई ने अपने छोटे भाई पर ताबड़तोड़ कई वार किए जिससे छोटे भाई की मौके पर ही मृत्यु हो गई सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है वहीं मृतक की पत्नी ने अपने जेठ व दो भतीजो को नामजद करते हुए हत्या का आरोप लगाया है।पुलिस ने आरोपी धनीराम को गिरफ्तार कर लिया है वहीं नामजद उसके दोनों पुत्रों सोनू और मोनू की गिरफ्तारी के लिए छानबीन करना प्रारंभ कर दिया है ।
