राप्ती सागर एक्सप्रेस ट्रेन में अंडा बिरयानी खाने से 20 यात्री हुए फूड पॉयजनिंग के शिकार

0

भारतीय रेल में मिलने वाले खाने की गुणवत्ता को लेकर एक बार फिर सवाल उठा है। राप्ती सागर एक्सप्रेस में यात्रियों ने खाने के लिए अंडा बिरयानी ऑर्डर किया था, जिसे खाने के कुछ देर बाद ही उन्हें मतली, उल्टी और पेट दर्द की शिकायत होने लगी। जिसके बाद नागपुर में डॉक्टर्स की एक टीम ने चिकित्सकीय परीक्षण और उपचार कर आगे की यात्रा के लिए रवाना कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। बता दें यह पहली बार नहीं है जब ट्रेन में इस तरह का दूषित खाना खाने से यात्रियों के बीमार होने का मामला सामने आया हो।

दरअसल त्रिवेंद्रम से गोरखपुर जा रही राप्ती सागर एक्सप्रेस 12512 में यात्रियों ने अंडा बिरयानी खाने में ऑडर किया। अंडा बिरयानी खाने के थोड़ी ही देर में 20 यात्री फूड पॉयजनिंग का शिकार हो गए। यात्रियों की ट्रेन में ही हालत खराब हो गई। उन्हें मतली, उल्टी और पेट दर्द की शिकायत होने लगी। यात्रियों की तबीयत खराब होने के बाद इटारसी रेलवे स्टेशन पर अलर्ट जारी किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक उपचार के बाद सभी यात्रियों की हालत सामान्य हो गई और पूरी जांच-पड़ताल के बाद ही उन्हे आगे के लिए रवाना किया गया। अधिकारियों ने खाने के नमूने परीक्षण के लिए भेज दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News