अयोध्या:बीकापुर में बुजुर्ग से धोखे से एटीएम कार्ड बदलकर निकले 20 हज़ार रुपए

0


बीकापुर कस्बा बाजार मैं एक्सिस बैंक एटीएम से कैश निकालने पहुंचें बुजुर्ग से धोखे से एटीएम कार्ड बदलकर अवध यूनिवर्सिटी के पास लगी पंजाब नेशनल बैंक एटीएम से दो बार में 10000 रुपए निकाल लिया। मोबाइल पर निकासी ₹20000 का मैसेज आने पर जानकारी हुई तो बीकापुर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात के विरुद्ध धारा 379 चोरी का मुकदमा पंजीकृत कराया। मिली जानकारी के मुताबिक थाना हैदरगंज क्षेत्र के से सेमरी बल्लीपुर निवासी जगदंबा प्रसाद सिंह पुत्र परमानंद ने थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि 2 दिन पूर्व एसबीआई एटीएम से बीकापुर कस्बा में स्थित एक्सिस बैंक एटीएम से पैसा निकालने गया था उसी समय ग्राहक के रूप मे लाइन में खड़े युवक ने धोखे से एटीएम मेरा बदल लिया। उसी दिन अवध यूनिवर्सिटी के पास लगे पंजाब नेशनल बैंक एटीएम से 12:57 व 12:58 दो बार में दस दस रुपए निकासी कर ली गई। इसकी जानकारी मोबाइल पर 2 बार मैसेज आने पर हुई तो बीकापुर कोतवाली में जाकर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध तहरीर दी और भारतीय स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक से मिलकर लिखित प्रार्थना पत्र देकर अपना खाता व एटीएम लाक करवा दिया। तथा बैंक अधिकारी और पुलिस विभाग से अनुरोध किया की पंजाब नेशनल बैंक के सीसी कैमरे का फुटेज उस समय के निकलवाए जाएं जिससे धोखेबाज चोर की तारी हो सके और चुराए गए एटीएम वापस दिलाये जाए। बीकापुर कोतवाली पुलिस ने 14 मार्च देर शाम मुकदमा अपराध संख्या 169/19 धारा 379 का अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कायम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News