July 27, 2024

आयुष्मान योजना का लाभ जनता तक पहुंचाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी -सुरेश पासी

0

माधव बाजपेई की रिपोर्ट

शुकुलबाजार(अमेठी) ! सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजार शुकुल व जगदीशपुर पर बुधवार को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभुकों के बीच प्रधानमंत्री के हस्ताक्षर युक्त पत्र सह प्लास्टिक कार्ड वितरण शुभारंभ किया गया। इसके तहत सांकेतिक रूप से कुल 12 लोगों के बीच कार्ड यह कार्ड क्षेत्र के विधायक व प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री सुरेश पासी ने बांटा। साथ ही क्षेत्र के कुल 14 हजार लोगों के बीच प्लास्टिक कार्ड का वितरण किया जाना है।

लाभार्थियों को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री सुरेश पासी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर गरीब को समुचित स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराया है। इसका लाभ जनता तक पहुंचाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। पूरे देश में यह योजना गरीबों के बेहतर इलाज हेतु शुरू की गई है। इस योजना के तहत 5 लाख तक का निशुल्क इलाज परिवार के प्रत्येक सदस्य करा सकेंगे।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष गिरीश चंद्र शुक्ला कहा कि आयुष्मान भारत के तहत जन आरोग्य योजना प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी और दूरदर्शी योजना है। इस योजना से गरीबों को स्वस्थ्य रखने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह योजना गरीबों के लिए वरदान साबित होगा। भारत की जनता में बीमारी के ग्राफ को कम करने का काम किया जाएगा। इस योजना का लाभार्थी स्वयं बीमार है या फिर उसके परिवार का कोई सदस्य बीमार है तो वह सरकारी खर्च पर अपना बेहतर अस्पतालों में उपचार कराएगा।

आयुष्मान भारत की जिला समन्वयक डॉ मीनाक्षी सिंह ने बताया कि योजना में अब तक 145 लोगों का प्राइवेट अस्पताल एवं 100 लोगों का सरकारी अस्पताल में उपचार हुआ है।जिला में पांच सरकारी अस्पतालों को चिन्हित किया गया है। अधिकांश गैर सरकारी अस्पतालों को भी इस योजना में शामिल किया जा रहा है। जिन लोगों के कार्ड बन चुके हैं, अभी तक उन्हें मालूम ही नहीं है कि इससे क्या लाभ होगा। हमारी आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बहनें इस योजना के बारे में आम आदमी को डिटेल में बता सकती हैं। कोई समस्या हो तो जनप्रतिनिधियों को बताएं।

मंडल अध्यक्ष जसकरण सिंह ,महामंत्री महेंद्र शुक्ला, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता रमेश शुक्ला, रामप्रताप तिवारी, मंडल संयोजक दिनेश कौशल, आदि लोगों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। गोल्डन वितरण कार्यक्रम का संचालन बीसीपीएम उदय राज यादव ने किया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एसके गुप्ता ने कार्यक्रम में आए सभी जनप्रतिनिधियों लाभार्थियों के प्रति आभार प्रकट किया।इस मौके पर डॉ संजय शुक्ला ,डॉ विनीत कुमार, डॉ भूपेश ,डॉ व्यास पांडे, डॉ दिनेश, प्रीति ,अजय सिंह ,डा मुकुंद लाल, रमेश तिवारी, जगदीश पाल आदि लाभुकों के प्रतिनिधि एवं भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News