रुदौली:पूरी हो गई अंतिम इच्छा,गँगा देवी ने किया कार्निया दान

रुदौली (अयोध्या) आज प्रातः 10 बजे टेढ़ी बाज़ार निवासी गंगादेवी 90 वर्षीय माता सुरेश कुमार यज सैनी की उनकी इच्छा के अनुरूप कार्निया दान सम्पन हुआ विदित हो कि विगत वर्ष गायत्री परिवार के एक कार्यक्रम में गंगा देवी ने अपने नेत्र की कार्निया दान करने की घोषणा की थी उनकी इच्छा के अनुरूप उनके पुत्र सुरेश यज्ञ सैनी ने मृत्यु के तुरंत बाद मरियम लायंस आई हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ निहाल रज़ा को सूचना दी डॉ रज़ा ने तुरंत मेडिकल कॉलेज लखनऊ के नेत्र बैंक से टीम बुलवा कर अपने सामने कार्निया दान को संपन्न कराया ।
गंगा देवी के नेत्र दान से 4 लोगो को आँखों की रौशनी मिलेगी नेत्र दान के समय उनके पुत्र सुरेश यज्ञ सैनी, आशीष कुमार तथा उनके परिवार के सदस्य कमलेश मिश्रा और सूरज पांडे मौजूद थे । मेडिकल कॉलेज के नेत्र विभाग के ज़ीशान ज़हीर और डॉ निहाल रज़ा ने संयुक्त रूप से नेत्र दान का प्रमाणपत्र उनके परिवार को प्रदान किया।
