मिर्जापुर:बीजेपी नेताओं के लिए सेल्फी प्वांइट बानी श्रद्धांजलि सभा ,मोबाइल में गेम खेलते आए नजर

मिर्जापुर के घंटाघर मैदान में भारतीय जनता पार्टी द्वारा कश्मीर के कुल बाबा में पुलवामा में आतंकवादी हमले में शहीद हुए 40 सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक सभा का आयोजन किया गया था सभा में आए कुछ नेता मोबाइल में गेम खेलने में व्यस्त दिखे तो अधिकांश सेल्फी लेने में रहे मस्त। ऐसा लग रहा था जैसे मजबूरी में इनको यहां बैठा दिया गया हो सभा में शामिल होने आए राज्यसभा सांसद राम सकल बिंद ने कहा कि पिछले 3 वर्षों से पड़ोसी देश पाकिस्तान और चाइना भारत को आगे ना बढ़ने के लिए नक्सलवाद और आतंकवाद को बढ़ा रहे हैं उनसे जब यह पूछा गया की इस समय देश में आक्रोश है कि अब नहीं तो कब तो उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को उसका जवाब दिया जाएगा निश्चित रूप से आज नहीं तो कलमगर सबसे बड़ा सवाल यह है कि देश आज बदले की आग में सुलग रहा है और राजनेता राजनीति करने में लगे हुए । देश के सिर्फ 40 जवान ही नहीं शहीद हुए हैं ना जाने कितने बच्चों के सर से उनके पिता का साया भी उठा है।
