July 27, 2024

गृह मंत्रालय ने स्पष्ट किया, CRPF ने एयर ट्रांजिट की अनुमति नहीं मांगी ,सोशल मीडिया पर अफवाह फर्जी

0

दिल्ली। पुलवामा में सीआरपीएफ पर आतंकी हमले के बाद मीडिया रिपोट्र्स कहा गया कि फोर्स ने एयर ट्रांजिट ( हवाई यात्रा) की मंजूरी मांगी थी। इस पर गृह मंत्रालय ने इनकार करते हुए कहा कि ये सारी रिपोट्र्स गलत है और कहा कि सीआरपीएफ ने हवाई एयर ट्रांजिट की कोई अनुमति नहीं मांगी। एनएआई के अनुसार, गृह मंत्रालय ने इस सम्बंध में खबरों का खंडन करते हुए कहा है कि सीआरपीएफ श्रीनगर-जम्मू सेक्टर के बीच एयर ट्रांजिट फैसिलिटी की मांग नहीं की थी।

आपको बताते जाए कि कुछ मीडिया रिपोट्र्स में बताया गया था कि खुफिया सूत्रों ने सीआरपीएफ की मूवमेंट के दौरान आतंकी हमले की आशंका जताने के बाद सीआरपीएफ ने एयर ट्रांजिट की मांग की थी। इसे गृह मंत्रालय ने खारिज कर दिया था। गृह मंत्रालय ने ऐसी खबरों को आधारहीन बताया है।

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने कहा कि कुछ शरारती तत्व ‘नफरत’ फैलाने के लिए पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के शरीर के अंगों की फर्जी तस्वीरें पेश कर रहे हैं। सीआरपीएफ ने लोगों से इस तरह की पोस्टों को साझा या लाइक नहीं करने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News