आजमगढ़ में भी दिखा जवानों की शहीदी पर रोष, पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगाए नारे,निकाला कैंडलमार्च

आजमगढ़:पुलवामा में हुए आतंकी हमले में देश के 44 जवान शहीद हो गए हैं। जिसके बाद देशवासियों में गम के साथ गुस्सा भी है। इसी कड़ी में आजमगढ़ में पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। जिसमें आम जनमानस ने कैंडिलमार्च निकाल ,शहीदों को श्रद्धांजलि दी और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की।
बता दें कि देश के बॉर्डर निकट पुलवामा में शहीद हुए देश के जवानों को लेकर देश भर किए जा रहे विरोध प्रदर्शन में नौजवानों ने शहर के गाँधी प्रतिमा से त्रिमूर्ति रैदोपुर तिराहे तक शहीद हुए सैनिको को श्रद्धांजलि देने के लिए कैण्डल मार्च निकाला
नौजवानों में हमले को लेकर काफी रोष देखने को मिला,लोगो ने मोदी सरकार से मांग की कि देश की सेना को छूट देकर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए। वहीं युवा समाजसेवी निशांत रॉय टीपू ने कहा कि इस तरह जा रही जवानों की जान को अब देश की जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगा और मोदी सरकार सेना को छूट देकर पाकिस्तान का सफाया करवाएं यहीं जनता की मांग है।कैंडिलमार्च में आकाश गौड़, अखिलेश सिंह मोनू , सोनू गिरी , प्रतीक राय , रजत सिंह आदि मौजूद रहें।।
