जवानों की शहादत के बाद ‘मोदी मोदी’ के नारे लगाने वाले लमपटों – तुम ही असली ‘देशद्रोही’ हो:पंखुरी पाठक
जम्मू-कश्मीर पुलवामा जिले में गुरुवार शाम हुए एक बड़े आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए हैं। शहीद जवानों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। उरी में सितंबर 2016 में हुए आतंकी हमले के बाद कश्मीर में यह सुरक्षाबलों पर अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला है।
वहीं इस हमले पर राजनीति न करने की सलाह भी दी जा रही है, कुछ का कहना है ऐसे हमलों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए तो कुछ सवाल करने से नहीं चूक रहें है।
बताया जा रहा है कि हमले में घायल 20 से ज्यादा जवानों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। इनमें से कई जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिस काफिले पर यह हमला हुआ, वह जम्मू से श्रीनगर की ओर जा रहा था और इसमें 2 हजार से अधिक जवान शामिल थे।
पंखुरी पाठक ने सोशल मीडिया पर लिखा-
शब्द नहीं हैं ।
बस इतना जानती हूँ कि हमारे जवानों का ख़ून जिस तरह पानी की तरह बहाया जा रहा है वह भारतवासियों के लिए पीड़ा और शर्मिंदगी की बात है ।
इन कायरों के हौंसले बढ़ रहे हैं ।
इन्हें जड़ से उखाड़ फेंकना ज़रूरी है, चाहे कोई कुछ भी बोले कुछ भी सोचे ।
#KashmirTerrorAttack
साथ मे एक अन्य पोस्ट के माध्यम से बीजेपी पर प्रहार करते हुए लिखा-
आजतक यह शब्द किसी के लिए इस्तेमाल नहीं किया लेकिन हमारे जवानों की शहादत के बाद ‘मोदी मोदी’ के नारे लगाने वाले लमपटों – तुम ही असली ‘देशद्रोही’ हो ।
आपको बतादे ,इस हमले की जानकारी मिलने के बाद तत्काल पुलवामा में मौजूद सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की अन्य कंपनियों को अवंतिपोरा भेजा गया। आतंकी वारदात के बाद सेना ने फिलहाल जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर ट्रैफिक बंद करते हुए अवंतिपोरा और आसपास के इलाकों में बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।