रायबरेली :भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत

0

यूपी : रायबरेली के बछरावां थाना क्षेत्र के कुंदनगंज गांव के पास एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में दो साल की मासूम बच्ची सहित पांच की मौत हो गई।कार में फंसे शवों को एक घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। जानकारी के अनुसार, प्रयागराज के 182/9 बी/एम कसारी जीटीबी नगर के रहने वाले विभूति शर्मा (40 वर्ष) अपनी पत्नी कंचन शर्मा (38 वर्ष) व दो वर्ष की मासूम बेटी, पांच वर्षीय पुत्री काव्या तथा एक अन्य महिला के साथ अपनी बहन से मिलने के लिए कार से जा रहे थे।कार आलोक सिंह भदोरिया (27 वर्ष) पुत्र किशोर सिंह भदौरिया निवासी सरस्वती नगर नौबस्ता कानपुर चला रहा था। तेज रफ्तार कार जैसे ही कुंदनगंज के पास पहुंची वहां पर पहले से ही खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। हादसे में कार सवार विभूति शर्मा व उनकी पत्नी कंचन शर्मा तथा मासूम बेटी एवं चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।हादसे में गंभीर रूप से घायल काव्या व एक महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर महिला की मौत हो गई व काव्या का इलाज जारी है। घटनास्थल पर तत्काल पहुंचे ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। ग्रामीणों व पुलिस की मशक्कत के बाद सभी शवों को निकालकर बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां, डॉक्टरों ने मृतकों की संख्या घोषित की।घटनास्थल पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक शशिशेखर सिंह ने मामले की छानबीन कर ट्रक व उसके चालक का पता लगाने के निर्देश दिए हैं। कोतवाल रवींद्र सिंह ने बताया कि सभी शवों को पीएम के लिए भेजा जा रहा है तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News