July 27, 2024

मोदी के द्वारा ही हो सकता है भारत का नव निर्माण- केशव प्रसाद मौर्य

0

अयोध्या ! अपने एकदिवसीय दौरे पर अयोध्या आए यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में शामिल हुए जहां भाजपा सांसद लल्लू सिंह के अलावा अंबेडकर नगर सांसद हरिओम पांडे व अयोध्या महापौर ऋषिकेश उपाध्याय सहित अयोध्या जिला अध्यक्ष अवधेश पांडे बादल व महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने डिप्टी सीएम का माल्यार्पण कर स्वागत किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रबुद्ध वर्ग प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारियों को मूल मंत्र दिए और कहा कि सभी अपने क्षेत्र में मिशन 2019 में मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए पूरे मनोयोग से काम करें। इस दौरान श्री मौर्य ने गठबंधन को ठग बंधन बताते हुए कहा कि भारत का नवनिर्माण मोदी जी के द्वारा ही हो सकता है इसलिए आप सभी लोग पूरी तत्परता के साथ अपने अपने क्षेत्र में मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए एक जुट हो जाएं। उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी का हर कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ है जिसके बलबूते पर ही भाजपा सत्ता में आई है उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा की मिशन 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार पुनः पीएम बनाने के लिए जुड़ जाएं। इस दौरान मवई ब्लाक प्रमुख व भाजपा प्रबुद्ध वर्ग प्रकोष्ठ के अवध क्षेत्र के सहसंयोजक राजीव कुमार तिवारी ने डिप्टी सीएम को राम दरबार का स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक रामचंद्र यादव इंद्र प्रताप तिवारी सहित जिले के सभी विधायक व पदाधिकारी मौजूद रहे।अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री नीरज सिंह ने कार्यक्रम का सुभारम्भ किया।इन्हें प्रबुद्व प्रकोष्ठ की भी जिम्मेदारी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News