रिश्तों की यह कैसी डोर.. बहन ही निकली बहन की कातिल !
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के भौरा कलां के कपूरगढ़ हिमांशी हत्याकांड का भौरा कलां थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने खुलासा कर दिया है। आरोपी बहन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। भौरा कलां के गांव कपूरगढ़ के अंतर्गत संजय की पुत्री हिमांशी की दर्दनाक हत्या इस बात की गवाह है कि, आज कल रिश्ते कलंकित होते जा रहे हैं। बता दें कि 12 वर्षीय मासूम हिमांशी की हत्या सगी बहन काजल ने केवल इस बात पर अभियुक्तों के साथ मिलकर कर दी कि, वह अपनी बहन की गलत हरकतों पर नजर रखती थी। मृतका हिमांशी की सगी बहन काजल ने अपनी बहन की हत्या सह अभियुक्त मोहित पुत्र मांगा व भरत वीर पुत्र सोहन के साथ मिलकर की थी । आरोपी बहन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।