KKc न्यूज़-अब आंगनबाड़ी केंद्रों पर मनाया जाएगा बचपन दिवस, यह होगी खास बात

बरेली से चौपाल की खबर ! नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य के लिए अब हर माह की 5 तारीख को आंगनबाड़ी केंद्रों पर बचपन दिवस मनाया जाएगा। इसमें नवजात शिशुओं के साथ ही उनकी माताएं और गर्भवती महिलाएं भी शामिल होंगी। उनको पोषाहार के साथ ही सफाई और सेहत के लिए जरूरी जानकारी दी जाएगी।भमौरा के कौमुआ आंगनबाड़ी केंद्र में मंगलगीत गाकर धूमधाम से बचपन दिवस मनाया गया।बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग ने यह पहल की है। इसके तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर हर माह 5 तारीख को बचपन दिवस मनाया जाएगा। इसमें नवजात बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। साथ ही परिवार को उनके स्वास्थ्य के बारे में सचेत रहने के लिए जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर नवजात बच्चों का पहला जन्मदिन भी केक काटकर मनाया जाएगा। माताओं को स्तनपान का महत्व और बच्चे के सेहत पर इसके प्रभाव की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही माताओं को खानपान में मौसमी फल, हरी-पत्तेदार सब्जियों के विषय में बताया जाएगा। कौमुआ में बचपन दिवस मनाया गया। नवजात बच्चों को तिलक लगाकर उनका स्वागत हुआ और महिलाओं ने मंगलगीत गाए।
