बीपी मवई पेट्रोल पंप पर आयोजित किसान मेले में बताया गया उर्वरकों का महत्व
अयोध्या ! पटरंगा थाना क्षेत्र में स्थित बीपी मवई पेट्रोल पम्प पर किसान मेले का आयोजन किया गया।मेले में सभा का संचालन प्रबंधक जय विश्वकर्मा ने किया।मेले में श्रीराम फर्टिलाइजर्स जेपी बीज कंपनी आशुतोष ऑटो सेल्स हीरो मोटर्स कंपनी व स्टेट बैंक एचडी एफसी बैंक के स्टॉल लगाए गए थे।
बताया जाता है कि बुधवार को भारत पैट्रोलियम द्वारा संचालित पेट्रोल पंप बीपी मवई प्रांगण में किसान मेले का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों किसान को भिन्न-भिन्न प्रकार की किसानों को जानकारियां स्टाल के माध्यम से दी गई।श्रीराम फर्टिलाइजर्स के मैनेजर विष्णु श्रीवास्तव ने उर्वरक के विषय में जानकारी दी तो वहीं जेपी बीज कंपनी के जगदीश प्रसाद वर्मा ने किसानों को अपनी खेती के बारे में उर्वरक की महत्वपूर्ण जानकारी दी लोगों को आने जाने मैं कोई दिक्कत ना हो इसलिए आशुतोष ऑटो सेल्स के मालिक प्रवीण चौहान व हीरो मोटर कंपनी के डीलर उबेद व सरवन चौहान द्वारा नए नए वाहनों का प्रचार-प्रसार भी किया गया वहीं मौके पर मौजूद एसबीआई रामसनेहीघाट के अधिकारी अस्तित्व सिंह व एचडी एफसी बैंक के मैनेजर वाई एन तिवारी ने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से संबंधित जानकारी दी।
किसान मेले में आये जागरूक किसानों को शीघ्र ही कर्ज मुहैया कराने का आश्वासन भी दिया।इस अवसर पर किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष संतोष तिवारी व श्रीराम कंपनी के राजेश तिवारी सहित क्षेत्र के सैकड़ो लोग मौजूद रहे।