2019 में अल्लाह के आशीर्वाद से इस साल बनेगा राम मंदिर:बुक्कल नवाब
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) बुक्कल नवाब ने कहा है कि 2019 में अल्लाह के आशीर्वाद और भाजपा की कोशिश से अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है और इससे घबराकर विपक्षी दल अपने वजूद को बचाने के लिये एकजुट हो रहे हैं। बुक्कल नवाब ने कहा कि सारे दल मिलकर दल-दल बन गये हैं और इसमें कमल खिलेगा। उन्होंने दावा किया कि भाजपा और श्री मोदी में जनता के बढ़ते विश्वास को देखकर विपक्ष में असुरक्षा की भावना आ गयी है।
गौरतलब है कि बुक्कल नवाब इससे पहले हनुमान को मुसलमान बताकर सुर्खियों में आ चुके हैं। उन्होंने उस वक्त कहा था कि हनुमान का नाम मुसलमानों के रहमान, रमजान, फरमान और जीशान से मिलता-जुलता है। भाजपा एमएलसी ने लखनऊ के हजरतगंज स्थित हनुमान मंदिर में 30 किलोग्राम वजन का घंटा भी यह कहते हुये दान किया था कि उनकी प्रार्थना ईश्वर ने सुन ली है। उन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिये 15 करोड़ रुपये और भगवान राम की मूर्ति के लिये मुकुट भी देने का वादा किया था।