अखिलेश ने मायावती को वही शॉल पहनाई जो मुलायम ने उतारी थी: महेंद्र नाथ पांडेय
उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष और चंदौली से सांसद महेंद्र नाथ पांडेय ने सपा-बसपा के रिश्तों पर गेस्ट हाउस कांड को लेकर टिप्पणी की है। एक जनसभा को संबोधित करते हुए महेंद्रनाथ पांडेय का यह बयान सामने आया है।
उन्होंने सोशल मीडिया का हवाला देते हुए कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बसपा सुप्रीमो मायावती को जो शॉल पहनाई वो वही शॉल है जो मुलायम सिंह उतारी थी। इस बयान पर सियासी गलियारों में नया विवाद छिड़ सकता है।
मोदी सरकार में मंत्री रह चुके पांडेय वीडियो में कह रहे हैं, ‘मैंने सोशल मीडिया पर देखा एक नौजवान ने पोस्ट कर दिया कि अखिलेश मायावती को शॉल पहना रहे हैं, तो नौजवान नीचे अखिलेश के मुंह से लिखता है… ये वही शॉल है जो गेस्ट हाउस में पिताजी (मुलायम सिंह) ने उतारी थी।
इसके बाद मायावती भी नटखट स्वभाव में उत्तर दे रही हैं… हट नॉटी कहीं का।’ गेस्ट हाउस कांड को लेकर सपा-बसपा के गठबंधन पर भाजपा जमकर हमला बोल रही है।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव 2019 के लिए समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने मिलकर लड़ने का फैसला किया है। अब तक दोनों के 38-38 सीटों पर लड़ने की खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने अमेठी-रायबरेली पर कांग्रेस को वॉकओवर देने का फैसला किया है जबकि
दो सीटें गठबंधन के लिए छोड़ी जा रही है। राज्य में कुल 80 लोकसभा सीटें हैं जिन पर पिछली बार बसपा खाता भी नहीं खोल पाई थी, वहीं सपा को भी सिर्फ मुलायम परिवार की सीटों पर ही जीत मिली थी।