कुम्भ 2019:सब नंगे हैं, जय गंगा मैया की -शशि थरूर
कुम्भ का आगाज हो चुका है मकर संक्रांति से शुरू हुए इस आस्था के महाकुम्भ में करोड़ों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगायी है। प्रयागराज में कुम्भ क्षेत्र में अखाड़ों, शंकराचार्यों व तमाम बड़े संत-महात्माओं के कैंप तो बनाये गए है। इसी अवसर पर कुंभ में मंगलवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रियों ने संगम में डुबकी लगाई।
आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को पहली बार लखनऊ से बाहर कुंभनगरी प्रयागराज में कैबिनेट बैठक भी ली। संगम में स्नान की फोटो उत्तर प्रदेश प्रशासन ने सोशल मीडिया पर छा गया। इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने ट्वीट कर कटाक्ष किया है।
आपको बता दें कि शशि थरूर ने मंगलवार देर रात ट्वीट पर लिखा, ‘गंगा भी स्वच्छ रखनी है और पाप भी यहीं धोने हैं। इस संगम में सब नंगे हैं। जय गंगा मैया की।
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हाल ही में संगम में डुबकी लगाने आये थे। जंहा उन्होंने योगी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि संगम किनारे कैबिनेट लगाने से भी सरकार लोगों का भला नहीं करने वाली।
कैबिनेट में योगी सरकार ने लिए गए बड़े फैसले-
मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेस वे बनाने का ऐलान किया गया। 600 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेस वे दुनिया का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे होगा। गंगा एक्सप्रेसवे छह लेन का होगा। इसकी लगभग लागत 36 हजार करोड़ रुपये होगी। इससे पूर्वांचल जाने वालों को और आसानी हो जाएगी। आगरा से लखनऊ के बीच करीब 302 किलोमीटर लंबा लखनऊ एक्सप्रेसवे फ़िलहाल भारत का सबसे लम्बा एक्सप्रेसवे है।