अयोध्या कुमारगंज के बहुचर्चित समाजसेवी राजन पाण्डेय बने एक और परिवार का सहारा

0

अयोध्या-: =======कुमारगंज के चर्चित समाजसेवी राजन पांडेय बने एक और अनाथ परिवार का सहारा बीकापुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाली भावापुर ग्रामसभा में चार छोटे अनाथ बच्चों की जानकारी मिलते ही राजन वहां पहुंचे उन्होंने उन चार छोटे बच्चों के लिए जल्द ही एक पक्के कमरे का निर्माण कराने का भरोसा दिया तथा बच्चों के लिए गर्म कपड़े कंबल तथा पच्चीस सौ रुपये की आर्थिक योगदान करके आगे भी हर यथासंभव मदद कर उन बच्चों को कभी पिता की कमी ना महसूस होने देने का भरोसा दिया विदित हो कि एक महीना पहले ही राजन पांडे द्वारा गोद लिया गया एक गरीब अनाथ परिवार के लिए घर बनवाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News