July 27, 2024

महिलाओं की तो लॉटरी लग गई, मिलेगा 10 हजार रुपये और एक स्मार्टफोन

0

लोकसभा चुनाव नजदीक आ चुके हैं. अपनी दावेदारी मजबूत करने जनता को लुभाने के लिए सब अपनी तरकीबें लगा रहे हैं. हर पार्टी इस जुगत में हैं ज्यादा सीटें आएं प्रधानमंत्री की दावेदारी हमारी हो. इसी को देखते हुए आंध्र प्रदेश में महिला वोटरों को अपनी तरफ लाने के लिए चंद्रबाबू नायडू ने महिला सदस्यों को 10 हजार रुपए और एक स्मार्टफोन देने का ऐलान किया है.

आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों को 10 हजार रुपए और एक स्मार्टफोन देने का ऐलान किया है. नायडू ने यह घोषणा शुक्रवार को अमरावती में एक बैठक के दौरान की. इस स्कीम के तहत महिलाओं को यह धनराशि तीन किश्तों में चेक के जरिए दी जाएगी. पहली किश्त के सभी चेक फरवरी के पहले हफ्ते में दे दिए जाएंगे. स्कीम के अनुसार, महिलाओं को तीन किश्तों में पहली में 2500 रुपए दिए जाएंगे, जिसे वह फरवरी में निकाल सकती हैं. तीन हजार रुपए फरवरी के आखिरी में निकाल दिए जाएंगे. इसके साथ ही चार हजार रुपए की आखिरी किश्त अप्रैल में निकाली जा सकेगी. साथ ही जितना जल्दी हो सकेगा महिलाओं को स्मार्टफोन भी दिया जाएगा.

नायडू ने इस स्कीम को लॉन्च करने के बाद कहा, ‘मैं महिलाओं के स्वाभिमान की रक्षा करना चाहता हूं. एक भाई के नाते से मैं उनकी मदद कर रहा हूं. हमारे पास ज्यादा धन नहीं है. मैं बहनों की मदद करने के लिए धन उधार लेने को तैयार हूं.’ महिलाओं ने सरकार के इस ऐलान का स्वागत किया. सरकार का अनुमान है कि स्वयं सहायता समूहों में 93 लाख महिलाएं हैं. इस नयी घोषणा का कुल बजट 9400 करोड़ रुपए आंका गया है. वहीं राज्य में मुख्य विपक्षी दल वाईएसआर कांग्रेस ने घोषणा को वोट के बदले नोट बताया है, जबकि तेलगू देशम पार्टी को उम्मीद है कि इस योजना का आगामी चुनावों में लाभ मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News