अब मोदी सरकार की सबसे बड़ी नाकामी की पोल खुल गई है !

0

इंडिया टुडे ने और कार्वी के साथ मिलकर एक सर्वे किया है जिसका नाम ‘मूड ऑफ दी नेशन’ दिया गया है।जिसमे लोगों से राजनीति से जुड़े सवाल पूछे गए है।

अब हम आपको बताते है इस सर्वे के बारे में, अंग्रेजी में लिख रहे हैं MOTN, बोले तो Mood Of The Nation . ये एक बड़ा सर्वे है जो इंडिया टुडे ग्रुप साल में दो बार करता है। इस बार कार्वी इनसाइट्स के साथ हुए इस सर्वे में देश की 97 लोकसभा सीटों को कवर किया गया है। इस सर्वे के लिए 12 हजार 166 इंटरव्यू हुए। जो एकदम आमने-सामने से हुए है।

आपको बता दें कि ये सर्वे देश के 19 राज्यों में हुआ है। ये सर्वे 28 दिसंबर 2018 से 8 जनवरी 2019 के बीच किया गया है। इस सर्वे की एक और खास बात है. वो ये कि इस सर्वे का सैंपल 69 फीसदी ग्रामीण इलाकों से लिया गया है और 31 फीसदी शहरी इलाकों से हैं।


आपको बता दें कि बेरोजगारी, मोदी सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनातियों में से रही है। यही बेरोजगारी जनता को मोदी सरकार की सबसे बड़ी नाकामी लगती है। लोगों को लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेरोजगारी को लेकर सही कदम नहीं उठाए हैं। जरूरी चीज़ों की कीमत में बढ़ोतरी भी जनता सरकार की बड़ी नाकामी में गिन रही हैन। करीब दो साल पहले हुई नोटबंदी को भी लोग पीएम मोदी की बड़ी असफलता में गिनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News