खाकी की शह में जिस्मफरोशी का धंधा, घंटे-घंटे पर था जोड़ों का आना-जाना

एक लड़के ने सीएम को पत्र लिखकर खाकी की शह में होने वाली जिस्मफरोशी पर लगाम लगाने की अपील की है। घर के पड़ोस में सेक्स रैकेट चलने की वजह से लड़का परेशान रहता है। लड़के ने बताया कि पड़ोस के एक घर में हर घंटे जोड़ों का आना जाना लगा रहता है।

आपको बता दें ये पूरा मामला कन्नौज के कटरी इलाके में कई दिनों से चर्चा में चल रहे सेक्स रैकेट का मामला सीएम की चौखट तक जा पहुंचा है। सेक्स रैकेठ चलने से परेशान एक युवक ने सीएम को प्रार्थना पत्र भेजकर पुलिस की मिली भगत से एक घर में कई दिनों से सेक्स रैकेट चलने की शिकायत की है। शुक्रवार को ग्रामीणों ने घर का घेराव कर हंगामा किया था। पुलिस को भी सूचना दी गई थी।

मिली जानकारी के अनुसार, गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के एक मजरे में एक महिला के घर पर सेक्स रैकेट का मामला कई दिनों से सुर्खियों में है। 19 जनवरी को कुछ ग्रामीणों ने महिला का घर घेर कर सेक्स रैकेट चलने का आरोप लगाकर हंगामा किया था। पुलिस को भी सूचना दी थी। किसी वजह से पुलिस मौके पर नहीं पहुंच सकी।

ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस के न पहुंचने से घर से कई जोड़े निकलकर भाग गए थे। सोमवार को एक ग्रामीण ने मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र भेजा है। जिसमे लिखा था गांव के एक घर में रहने वाली महिला सेक्स रैकेट चलाती है। घर में आए दिन कई जोड़े पहुंचते हैं। पुलिस कार्रवाई के बजाय शिकायत करने वालों को ही फटकार कर भगा देती है।

कोतवाल नागेंद्र पाठक ने बताया कि भाभी और देवर के बीच रंजिश चलती है। इसी के चलते दोनों एक दूसरे के खिलाफ आरोप लगा रहे हैं। मामले की जांच में सेक्स रैकेट का मामला नहीं मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News