यूपी कैडर की आईपीएस मंजिल सैनी को केंद्र में मिली तैनाती
नई दिल्ली। यूपी कैडर की आईपीएस की केंद्र में तैनाती से एक बार फिर महकमा गर्वित हो गया है। दरअसल, आईपीएस मंजिल सैनी केंद्र में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में डीआईजी के पद पर पोस्टेड किया गया। इससे पहले भी अभी हाल ही में मंजिल सैनी को डीआईजी के पद पर प्रमोट किया गया था। हाल ही में हुए तबादले में आईपीएस मंजिल सैनी को डी़जी हेडक्वार्टर में डीआईजी क़ानून व्यवस्था के पद पर तैनात किया गया था। लेडी सिंघम लख़नऊ, इटावा, मुज़फ्फरनगर, मेरठ की एसएसपी रह चुकी हैं।